मेक्सिको सिटी में गैस टैंकर में भीषण विस्फोट से तीन लोगों की मौत, 70 अन्य घायल

Last Updated 11 Sep 2025 09:11:14 AM IST

मेक्सिको सिटी के एक प्रमुख राजमार्ग पर गैस टैंकर में हुए भीषण विस्फोट के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए।


मेक्सिको सिटी में गैस टैंकर में भीषण विस्फोट से तीन लोगों की मौत, 70 अन्य घायल

मेक्सिको सिटी की मेयर ने बुधवार देर रात यह जानकारी दी।

यह विस्फोट मेक्सिको की राजधानी से प्यूब्ला शहर की ओर जाने वाले एक अहम राजमार्ग पर हुआ। सरकार का कहना है कि अगली सूचना तक के लिए इस सड़क को बंद कर दिया गया है।

मेयर क्लारा ब्रुगाडा विस्फोट के तुरंत बाद दमकलकर्मियों और चिकित्सकों सहित बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने राजमार्ग के पुल के नीचे हुए विस्फोट को “आपात स्थिति” बताया जिसमें 18 वाहन जलकर खाक हो गए। 

उन्होंने बताया कि घायल हुए 70 लोगों में से 19 की हालत गंभीर है। घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

ब्रुगाडा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रक के पलटने के बाद उसमें विस्फोट हुआ।

मेक्सिको सिटी के सेक्रेटरी सीजर क्राविओटो ने कहा कि आग ‘‘पर काबू पा लिया गया है’’।

प्राधिकारियों द्वारा ऑनलाइन साझा की गई तस्वीरों में ट्रक से आग की भीषण लपटें निकलती दिख रही हैं, जबकि सोशल मीडिया पर मौजूद अन्य वीडियो में काफी संख्या में लोग चीखते और बचने के लिए वहां से भागते नजर आ रहे हैं।

 एक वीडियो में दिखाई दे रहे दो लोग इतनी बुरी तरह झुलस गए कि उनके कपड़े उनकी त्वचा से चिपक गए।

एपी
मेक्सिको सिटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment