महिला टी-20 विश्व कप : भारत की पाक पर शानदार जीत
भारत ने जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 53 रन) के अर्धशतक और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (नाबाद 31) के साथ उनकी चौथे विकेट के लिए 33 गेंद में 58 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत रविवार को यहां आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक ओवर रहते सात विकेट से शिकस्त दी।
![]() केपटाउन : पाक के खिलाफ जीत दिलाने पर हवा में उछलती भारत की जेमिमा रोड्रिग्स। |
पाकिस्तान ने कप्तान बिस्माह मरूफ (नाबाद 68 रन) के अर्धशतक और आयशा नसीम (नाबाद 43 रन) के साथ उनकी पांचवें विकेट के लिए 81 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत चार विकेट पर 149 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।
भारत ने यह लक्ष्य 19 ओवर में तीन विकेट पर 151 रन बनाकर हासिल किया जिसमें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जेमिमा रोड्रिग्स की आठ चौके जड़ित 38 गेंद की नाबाद अर्धशतकीय पारी महत्वपूर्ण रही। इसमें ऋचा (20 गेंद, पांच चौके) ने उनके साथ टीम को दबाव से बाहर निकालने में गजब का जज्बा दिखाया। रोड्रिग्स ने विजयी चौका लगाकर टीम की जीत सुनिश्चित की और अपना अर्धशतक पूरा किया। इस तरह भारत ने टी-20 विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया। यह टी-20 विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य पीछा करने में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (33 रन) और यास्तिका भाटिया (17 रन) ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े थे कि सादिया इकबाल ने भारत को पहला झटका दिया। पावरप्ले के अंतिम ओवर में सादिया की फुल लेंथ गेंद पर यास्तिका कवर में फातिमा सना को आसान कैच दे बैठी। शेफाली से बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी। पारी को तेज करने की कोशिश में 10वें ओवर में वह अपना विकेट गंवा बैठीं और नशरा संधू की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सीमारेखा पर सिदरा अमीन के शानदार कैच से पैवेलियन पहुंच गई।
रोड्रिग्स के साथ अब कप्तान हरमनप्रीत कौर (16 रन) क्रीज पर थी। दोनों सतर्कता से बल्लेबाजी करते हुए 28 रन जोड़ पायी थीं कि कप्तान की स्लाग स्वीप करने की गलती से पाकिस्तान ने तीसरा विकेट झटक लिया। नशरा संधू (15 रन देकर दो विकेट) ने इस तरह अपना दूसरा विकेट हासिल किया। फिर रोड्रिग्स को ऋचा के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। इन दोनों ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। 18वें ओवर में ऋचा के ऐमन अनवर पर लगाए गए लगातार तीन चौकों ने भारत के ऊपर से दबाव खत्म किया जिससे टीम को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 14 रन की दरकार थी। रोड्रिग्स ने 19वें ओवर में तीन चौके जड़कर जीत दिलाई।
स्कोर बोर्ड
पाकिस्तान -
मुनीबा अली स्टंप घोष बो. राधा यादव 12
जावेरिया खान का. कौर बो. दीप्ति शर्मा 08
बिस्माह मरूफ (नाबाद) 68
निदा दार का. घोष बो. पूजा वस्त्राकर 00
सिदरा अमीन का. घोष बो. राधा यादव 11
आयशा नसीम (नाबाद) 43
अतिरिक्त - 07
कुल - (20 ओवर में चार विकेट पर) 149
विकेटपतन - 1/10, 2/42, 3/43, 4/68
गेंदबाजी - रेणुका सिंह 3-0-24-0, दीप्ति शर्मा 4-0-39-1, राजेश्वरी गायकवाड़ 4-0-31-0, राधा यादव 4-0-21-2, पूजा वस्त्राकर 4-0-30-1, शेफाली वर्मा 1-0-3-0
भारत -
यास्तिका का. सना बो. सादिया इकबाल 17
शेफाली का. सिदरा बो. नशरा संधू 33
जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद) 53
हरमनप्रीत का. मरूफ बो. नशरा संधू 16
ऋचा घोष (नाबाद) 31
अतिरिक्त - 01
कुल - (19 ओवर में तीन विकेट पर) 151
विकेटपतन - 1/38, 2/65, 3/93
गेंदबाजी - फातिमा सना 4-0-42-0, सादिया इकबाल 4-0-25-1, ऐमन अनवर 3-0-33-0, निदा दार 4-0-36-0, नशरा संधू 4-0-15-2
| Tweet![]() |