नागपुर टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया

Last Updated 09 Feb 2023 09:08:31 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।


बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़

ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी डेब्‍यू करने जा रहे हैं।

भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने केएस भरत को टेस्‍ट कैप सौंपी है। यानि वह डेब्‍यू करने जा रहे हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव का भी टेस्‍ट डेब्‍यू हो रहा है।

अश्विन का तोड़ निकालने के लिए वॉर्नर और स्मिथ को मिला है।

ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत में आकर भारत को टेस्ट में हराना एक बड़ी चुनौती से भी मुश्किल है।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, के एस भरत (कीपर), रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

 

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, उसमान ख़्वाजा, मार्नस लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ऐलेक्स कैरी (कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नेथन लायन, स्कॉट बोलंड

 

टॉड मर्फी डेब्‍यू करने जा रहे हैं। तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा भारत।

 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment