INDvsNZ 2nd ODI : भारत ने न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज जीती, शमी और हार्दिक की घातक गेंदबाजी, रोहित का अर्धशतक
भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने शनिवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया जिससे मेजबान टीम ने आठ विकेट की जीत से तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढत बना ली।
![]() विकेट लेकर खुश मो. शमी (दाएं)। |
मोहम्मद शमी की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण ने मुश्किल पिच पर शानदार प्रदर्शन किया और भारत ने न्यूजीलैंड को 108 रन पर समेट दिया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 51 गेंद में 50 रन और शुभमन गिल के नाबाद 40 रन (53 गेंद) से 20.1 ओवर में 111 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत की यह शानदार जीत रही लेकिन शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में मौजूद क्रिकेट के जुनूनी दर्शकों को मैच जल्दी खत्म होने से थोड़ी निराशा रही। रायपुर के इस स्टेडियम ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार पदार्पण किया।
न्यूजीलैंड ने 11वें ओवर में 15 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे जिसमें शमी (18 रन देकर तीन विकेट) और मोहम्मद सिराज (10 रन देकर एक विकेट) की भूमिका अहम रही। इन दोनों ने गेंदबाजों के मुफीद पिच पर अपनी बेहतरीन सीम गेंदबाजी से बल्लेबाजों के लिये रन जुटाना मुश्किल कर दिया। गेंद रूककर आ रही थी जिससे बल्लेबाजों के लिये एक एक रन जोड़ना कठिन लग रहा था। हालांकि भारतीय बल्लेबाज जब शाम को क्रीज पर उतरे तो बल्लेबाजी आसान दिख रही थी। सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मंगलवार को इंदौर में खेला जायेगा।
न्यूजीलैंड सलामी बल्लेबाज फिल एलेन खाता भी नहीं खोल सके और शमी की फुल लेंथ गेंद को चूक गये जो उनके स्टंप उखाड़ कर चली गयी। फिर सिराज की गेंद तीसरे नंबर के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स का बल्ले का किनारा लेकर शुभमन गिल के हाथों में पहुंच गयी।
शमी और हार्दिक पंड्या (16 रन देकर दो विकेट) के शानदार रिटर्न कैच ने फिर न्यूजीलैंड को और परेशानी में डाल दिया। शमी ने डेरिल मिचेल को अपनी ही गेंद पर आउट किया जो उनकी गेंद को फ्लिक करने की कोशिश कर रहे थे।
वहीं हार्दिक का 10वें ओवर में डेवोन कॉनवे का अपनी ही गेंद पर एक हाथ से कैच लपकना बेहतरीन रहा। शादरुल ठाकुर (26 रन देकर एक विकेट) भी एक विकेट झटकने में सफल रहे जब उनकी गेंद टॉम लॉथम के बल्ले का किनारा लेकर शुभमन गिल के हाथों में चली गयी। न्यूजीलैंड के कप्तान ने लूज शॉट खेला और गिल ने भी स्लिप में आसान कैच लपक लिया।
न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में थी लेकिन पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल (22 रन) क्रीज पर थे तो उम्मीद बंधी हुई थी। उनके साथ उनके जितने ही खतरनाक ग्लेन फिलिप्स (36 रन) भी क्रीज पर थे।
ब्रेसवेल ने शमी पर कवर पर चौका जड़कर इरादे जाहिर कर दिये। उन्होंने 19वें ओवर में लगातार चौके खाने के बाद शमी ने एक तेज बाउंसर फेंका और ब्रेसवेल इसे पुल करने की कोशिश में बल्ला छुआकर विकेटकीपर ईशान किशन को कैच दे बैठे।
हैदराबाद में पहले वनडे में अर्धशतक जड़ने वाले मिचेल सैंटनर (27 रन) फिर फिलिप्स के साथ क्रीज पर थे। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी निभाकर टीम को 100 रन के पार कराया। हालांकि ये दोनों छह गेंद के अंदर आउट हो गये जिससे न्यूजीलैंड की वापसी करने की उम्मीद भी खत्म हो गयी।
सैंटनर हार्दिक की गेंद पर बोल्ड हुए जबकि फिलिप्स ने वा¨शगटन सुंदर (सात रन देकर दो विकेट) की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कैच दे दिया। कुलदीप यादव (29 रन देकर एक विकेट(ने 11वें नंबर के ब्लेयर टिकनर को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी 34.3 ओवर में समाप्त की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित ने अपने पसंदीदा पुल शॉट्स से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसमें से एक छक्के के लिए गया जो मैच का पहला छक्का भी रहा। उन्होंने लॉकी फग्यरूसन पर फाइन लेग में ये छह रन बनाये। हैदराबाद में पहले वनडे में दोहरा शतक जड़कर आत्मविश्वास से भरे गिल ने भी कुछ शानदार स्ट्रोक लगाये जिसमें फग्यरूसन पर लगा कवर ड्राइव शॉट लाजवाब रहा।
टॉस जीतकर क्या करना है, भूल गये रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतने के बाद करीब 10 सेकंड के लिए भूल गये कि उन्हें पहले गेंदबाजी करना है या बल्लेबाजी। रोहित ने कुछ देर सोचने के बाद कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे।’ रवि शास्त्री ने जब उनसे इतना सोच में पड़ने का कारण पूछा, तो रोहित ने कहा, ‘मैं भूल गया था कि हम क्या करना चाहते थे। टीम में टॉस को लेकर काफी बातचीत हो रही है।’
स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : शमी)
न्यूजीलैंड :
फिन एलेन बो शमी 00
डेवोन कॉनवे का एवं बो पंड्या 07
हेनरी निकोल्स का गिल बो सिराज 02
डेरिल मिचेल का एवं बो शमी 01
टॉम लाथम का गिल बो शारदुल 01
ग्लेन फिलिप्स का सूर्यकुमार बो सुंदर 36
माइकल ब्रेसवेल का किशन बो शमी 22
मिचेल सेंटनर बो पांड्या 27
हेनरी शिपली नाबाद 02
लॉकी फग्यरूसन का सूर्यकुमार बो सुंदर 01
ब्लेयर टिकनर पगबाधा कुलदीप 02
अतिरिक्त : 07
कुल : (34.3 ओवर में सभी आउट) 108
विकेट पतन : 1/0, 2/8, 3/9, 4/15, 5/15, 6/56, 7/103, 8/103, 9/105, 10/108
गेंदबाजी : शमी 6-1-18-3, सिराज 6-1-10-1, शार्दुल 6-1-26-1, पंड्या 6-3-16-2, कुलदीप 7.3-0-29-1, सुंदर 3-1-7-2
भारत :
रोहित शर्मा पगबाधा बो शिपली 51
शुभमन गिल नाबाद 40
विराट कोहली नाबाद 11
ईशान किशन नाबाद 08
अतिरिक्त : 01
कुल : (20.1 ओवर में दो विकेट पर) 111
विकेट पतन : 1/72, 2/98
गेंदबाजी : फर्ग्युसन 5-0-21-0, हेनरी शिपली 5-0-29-1, ब्लेयर टिकनर 4-0-19-0, मिचेल सेंटनर 4.1-0-28-1, माइकल ब्रेसवेल 2-0-13-0
| Tweet![]() |