बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए सूर्यकुमार, ईशान आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में

Last Updated 14 Jan 2023 07:54:30 AM IST

सूर्यकुमार यादव को आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।


सूर्यकुमार यादव

असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ 379 रन की पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए चुना गया है जबकि न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम में केएल राहुल की जगह केएस भरत ने ली है। घुटने का आपरेशन कराने वाले रविंद्र जडेजा को टेस्ट टीम में चुना गया है बशत्रे वह फिट हो जाएं।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम :
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment