ट्रॉफी जीतने के लिए काफी चीजें सही करने की जरूरत : रोहित
भारत को पिछली विश्व कप ट्रॉफी जीते 11 साल हो गये हैं और कप्तान रोहित शर्मा अच्छी तरह जानते हैं कि उनकी टीम को आस्ट्रेलिया में खिताब अपनी झोली में डालने के लिए काफी चीजें सही तरीके से करनी होंगी।
![]() ट्रॉफी जीतने के लिए काफी चीजें सही करने की जरूरत : रोहित |
भारतीय टीम ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में अंतिम खिताब 2013 में चै¨म्पयस ट्रॉफी में हासिल किया था।
रोहित ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में कहा, ‘अगर खिलाड़ी मैच के दौरान खुद को शांतचित्त और संयमित रख सकेंगे तो हमें वही नतीजे मिलेंगे जो हम चाहते हैं। विश्व कप जीते इतने दिन हो गये हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य और सोच प्रक्रिया विश्व कप जीतने की है लेकिन हम यह भी जानते हैं कि वहां तक पहुंचने के लिए हमें काफी चीजें सही करने की जरूरत होगी। इसलिए हमारे लिए एक समय में एक चीज करना अहम होगा और प्रत्येक टीम पर ध्यान लगाने का होगा जिससे हम भिडेंगे और यह भी कि हम सेमीफाइनल या फाइनल्स के बारे में नहीं सोचें।’
बतौर कप्तान रोहित का 2022 टी-20 विश्व कप पहला आईसीसी टूर्नामेंट है। 12 महीने पहले पिछले टी-20 विश्व कप में टीम की अगुआई विराट कोहली ने की थी। रोहित ने कहा, ‘टीम की कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात है।’
| Tweet![]() |