ICC T-20 World Cup : वेस्ट इंडीज सुपर-12 की होड़ में बरकरार

Last Updated 20 Oct 2022 10:06:56 AM IST

वेस्टइंडीज ने बुधवार को यहां जिम्बाब्वे को 31 रन से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर-12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा।


होबार्ट : वेस्ट इंडीज के खिलाफ विकेट लेकर प्रसन्न जिम्बाब्वे के सकिंदर रजा।

पहले मैच में स्कॉटलैंड से हार के कारण निकोलस पूरन की अगआई वाली वेस्टइंडीज की टीम के लिए यह मैच करो या मरो जैसा था। उसने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 153 रन बनाए।

जिम्बाब्वे के लिए यह स्कोर बड़ा साबित हुआ और वेस्टइंडीज ने उसकी पूरी टीम को 18.2 ओवर में 122 रन पर ढेर कर दिया। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए। अनुभवी जैसन होल्डर ने भी 3.2 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

बल्लेबाजी में वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज जॉनसन चाल्र्स ने 36 गेंदों में 45 रन की पारी खेली। रोवमैन पॉवेल (28) और अकील हुसैन (नाबाद 23) ने भी उपयोगी योगदान दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से सकिंदर रजा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए।

जिम्बाब्वे ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजतर्रार शुरुआत की तथा पावर प्ले के पहले छह ओवरों में 55 रन बनाए। इसके बाद हालांकि उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। वेस्टइंडीज की जीत के बाद ग्रुप बी में सभी चार टीम के दो-दो अंक हो गए हैं।

भाषा
होबार्ट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment