कोहली उन लोगों के भी नाम बताएं जिन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनसे संपर्क नहीं किया : गावस्कर

Last Updated 06 Sep 2022 03:12:52 PM IST

भारत के क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर पूर्व कप्तान विराट कोहली के इस बयान से नाखुश हैं कि इस वर्ष जनवरी में टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद केवल एमएस धोनी ने उन्हें सन्देश भेजा था।


सुनील गावस्कर (फाइल फोटो)

गावस्कर ने कहा कि कोहली को उन लोगों के नाम भी बताने चाहिए जिन्होंने उनसे संपर्क नहीं किया।

एशिया कप में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार के बाद कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहकर सबको चौंका दिया था, "जब मैंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी तो मुझे सिर्फ केवल एक खिलाड़ी का सन्देश मिला था जिनके साथ मैं खेला था और वह व्यक्ति एमएस धोनी थे।"

कोहली ने कहा, "कई लोगों के पास मेरा नंबर था और ऐसे भी लोग थे जो टीवी पर सलाह दे रहे थे। लेकिन मुझे किसी से भी कोई मैसेज नहीं मिला।"

गावस्कर ने कहा कि कोहली को उन लोगों का नाम भी बताना चाहिए जिन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनसे संपर्क नहीं किया क्योंकि यह सभी सम्बंधित लोगों के लिए ठीक होगा।

गावस्कर ने कहा कि उन्हें ड्रेसिंग रूम का माहौल के बारे में नहीं पता और उन्हें समझ नहीं आया कि ऐसी बात बताने के लिए कोहली ने मैच के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस को क्यों चुना।

कोहली ने पिछले वर्ष टी 20 विश्व कप में भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था। उन्होंने इस साल जनवरी में टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी।

पाकिस्तान के खिलाफ 44 गेंदों में 60 रन बनाने वाले कोहली ने कहा कि यदि कोई उन्हें खराब दौर से बाहर निकालने का इच्छुक था तो उसे उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क करना चाहिए था।

_SHOW_MID_AD_

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment