INDvsPAK: पाक के खिलाफ कैच छोड़ने पर निशाने पर अर्शदीप, खालिस्तान से जोड़ा गया नाम, सरकार ने विकिपीडिया को भेजा नोटिस

Last Updated 05 Sep 2022 03:45:26 PM IST

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर रविवार 4 सितम्बर को आपस में भिड़ी। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने एक गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की।


कैच छोड़ने पर अर्शदीप ट्रोलिंग का शिकार

इस मैच के दौरान टीम इंडिया के 23 साल के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने शार्ट थर्ड मैन पर आसिफ अली का एक बेहद आसान कैच छोड़ दिया। बाद में आसिफ अली ने 8 गेंदों पर 16 रन बना डाले। इस कैच को छोड़ने पर सोशल मीडिया पर अर्शदीप को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

यहां तक कि अर्शदीप का नाम वीकिपीडिया पर खालिस्तान से भी जोड़ा गया। इस पर सरकार सख्त हो गई है और उसने वीकिपीडिया के अफसरों को नोटिस भेजा है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने वीकिपीडिया को नोटिस भेजते हुए कहा, ''अर्शदीप सिंह के परिवार के लिए यह खतरा बन सकता है। इससे देश का माहौल भी बिगड़ सकता है।''

इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, ''इस तरह की गलत सूचना और किसी शख्सियत को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश इजाजत भारत में संचालित किसी भी प्लेटफॉर्म को नहीं है। यह सरकार की सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट की अपेक्षाओं का उल्लंघन करता है।''

राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह समेत पंजाब के कई नेताओं ने सोमवार को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का बचाव किया जो दुबई में एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान मैच में एक कैच छोड़ने के कारण सोशल मीडिया पर ‘ट्रोलिंग’ का शिकार हो रहे हैं।

पाकिस्तान ने रविवार को वह मैच पांच विकेट से जीता।

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पंजाब के खेलमंत्री गुरमीत सिंह मीत और भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने भी 23 वर्ष के इस क्रिकेटर का बचाव किया है।

हरभजन सिंह ने ट्रोलर्स की निंदा की
पूर्व क्रिकेटर और आप सांसद हरभजन ने ट्वीट किया, ‘‘युवा अर्शदीप सिंह की आलोचना बंद करो। कोई जान बूझकर कैच नहीं छोड़ता। हमें अपनी टीम पर गर्व है। पाकिस्तान बेहतर खेला। इस मंच पर अपने ही खिलाड़ियों के बारे में घटिया बातें करने वालों पर शर्म आती है। अर्शदीप खरा सोना है।’’


आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा, ‘‘अर्शदीप इतना प्रतिभाशाली है कि आने वाले समय में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेगा। नफरत उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।’’

पंजाब के नेताओं ने किया बचाव
पंजाब के खेलमंत्री गुरमीत सिंह ने कहा, ‘‘खेल में हार जीत होती ही है। अर्शदीप ने इतने कम समय में नाम बनाया है और पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया। एक कैच छोड़ने पर उसकी इस तरह से आलोचना गलत है। अर्शदीप देश का भविष्य और युवाओं की प्रेरणा है। खेलों में नफरत के लिये कोई जगह नहीं है।’’

उन्होंने अर्शदीप की मां बलजीत कौर से फोन पर बात की और कहा कि पंजाब और पूरा देश उनके साथ है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी किया बचाव
पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर ने कहा, ‘‘खेल में यह सब (कैच छूटना) होता रहता है। हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिये। अर्शदीप को निराश होने की जरूरत नहीं है। उसके सामने लंबा और सुनहरा कैरियर है।’’

भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने अर्शदीप को खालिस्तानी बोलने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा, ‘‘अर्शदीप सिंह होनहार खिलाड़ी है। उसने शानदार खेला और पूरा देश उसके साथ
है। क्रिकेट से पहले देश है और पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार को खारिज करके मैं अर्शदीप सिंह के साथ हूं।’’

भाषा/एजेंसियां
दुबई/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment