एशिया कप क्रिकेट : रोमांचक मैच में पाक ने भारत को पांच विकेट से हराया, किया हिसाब बराबर

Last Updated 05 Sep 2022 06:36:05 AM IST

सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक और मोहम्मद नवाज के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां भारत को पांच विकेट से हरा दिया।


दुबई : एशिया कप क्रिकेट के सुपर 4 मुकाबले में भारत के खिलाफ मैच जिताऊ पारी के दौरान शॉट खेलते पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान।

भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने रिजवान (51 गेंद में 71 रन, छह चौके और दो छक्के) और कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले नवाज (20 गेंद में 42 रन, छह चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 73 रन की साझेदारी से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की।
रिजवान और नवाज के आउट होने के बाद आसिफ अली (16) और खुशदिल शाह (नाबाद 14) ने टीम की जीत सुनिश्चित की। भारत के लिए रवि बिश्नोई (26 रन पर एक विकेट) और अर्शदीप सिंह (27 रन पर एक विकेट) ने उम्दा गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत ने कोहली की 44 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 60 रन की पारी से सात विकेट पर 181 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा (28) और लोकेश राहुल (28) की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाते हुए 5.1 ओवर में 54 रन जोड़े।
पाकिस्तान की तरफ से लेग स्पिनर शादाब खान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए। बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रिजवान और बाबर आजम (14) दोनों ने भुवनेश्वर के पहले ओवर में चौके से खाता खोला। बाबर ने भुवनेश्वर के अगले ओवर में एक और बाउंड्री लगाई लेकिन लेग स्पिनर बिश्नोई की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे।

हार्दिक पांड्या के अगले ओवर में रिजवान ने दो जबकि फखर जमां (15) ने एक चौका मारा। रिजवान ने अर्शदीप सिंह पर पारी का पहला छक्का जड़ा। पाकिस्तान ने पावर प्ले में एक विकेट पर 44 रन बनाए। फखर ने युजवेंद्र चहल पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग आन पर कोहली को आसान कैच दे बैठे। नवाज ने चहल पर चौके से खाता खोला और फिर पांड्या और बिश्नोई पर छक्के मारे।
रिजवान ने अर्शदीप की गेंद पर दो रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक बनाया और 13वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया। नवाज ने पांड्या और चहल पर दो-दो चौकों के साथ रन गति में इजाफा किया। पाकिस्तान को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 47 रन की दरकार थी। रोहित ने भुवनेश्वर की गेंदबाजी में वापसी कराई और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं करते हुए नवाज को लांग आफ पर हुड्डा के हाथों कैच कराया।
 स्कोर बोर्ड
भारत -
लोकेश राहुल का. नवाज बो. शादाब     28
रोहित शर्मा का. खुशदिल बो. राउफ     28
विराट कोहली रन आउट     60
सूर्यकुमार यादव का. आसिफ बो. नवाज     13
ऋषभ पंत का. आसिफ बो. शादाब     14
हार्दिक पांड्या का. नवाज बो. हसनैन     00
दीपक हुड्डा का. नवाज बो. नसीम    16
भुवनेश्वर कुमार (नाबाद)    00
रवि बिश्नोई (नाबाद)    08
अतिरिक्त -    14
कुल - (20 ओवर में सात विकेट पर)     181
विकेटपतन - 1/54, 2/62, 3/91, 4/126, 5/131, 6/168, 7/173
गेंदबाजी - नसीम 4-0-45-1, हसनैन 4-0-38-1, राउफ 4-0-38-1, नवाज 4-0-25-1, शादाब 4-0-31-2
पाकिस्तान -
मोहम्मद रिजवान का. सूर्यकुमार बो. प्त्तंड्या     71
बाबर आजम का. रोहित बो. बिश्नोई     14
फखर जमां का. कोहली बो. चहल     15
मोहम्मद नवाज का. हुड्डा बो. भुवनेश्वर     42
खुशदिल शाह (नाबाद)    14
आसिफ अली पगबाधा बो. अर्शदीप     16
इफ्तिखार अहमद (नाबाद)    02
अतिरिक्त -     08
कुल - (19.5 ओवर में पांच विकेट पर)     182
विकेटपतन - 1/22, 2/63, 3/136, 4/147, 5/180
गेंदबाजी - भुवनेश्वर 4-0-40-1, अर्शदीप 3.5-0-27-1, बिश्नोई 4-0-26-1, पांड्या 4-0-44-1, चहल 4-0-43-1

 

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment