एशिया कप क्रिकेट में 28 को होगा भारत और पाक के बीच मुकाबला

Last Updated 03 Aug 2022 09:37:44 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान का सामना करेगी दोनों टीमों के बीच चार सितम्बर को सुपर फोर चरण में दूसरा मुकाबला हो सकता है।


एशिया कप क्रिकेट में 28 को होगा भारत और पाक के बीच मुकाबला

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टी-20 प्रारुप में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा ट्विटर पर की। जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा, ‘इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। 27 अगस्त से एशियाई क्रिकेट में प्रभुत्व का मुकाबला। फाइनल 11 सितम्बर को होगा। एशिया कप का 15वां सत्र टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये आदर्श होगा।’ 

कार्यक्रम के मुताबिक भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम के साथ है जिसमें भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा।

भारतीय टीम 31 अगस्त को ग्रुप की तीसरी टीम क्वालीफायर के साथ भिड़ेगी जबकि पाकिस्तान की टीम क्वालीफायर के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगी।

ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें है।

दोनों ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। इसकी काफी संभावना है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें दोनों टीमें चार सितम्बर को फिर से एक-दूसरे का सामना कर सकती है।  सुपर फोर चरण की शीर्ष दो टीमें 11 सितम्बर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment