IPL : पाटीदार के शतक से आरसीबी जीता

Last Updated 26 May 2022 04:08:42 AM IST

रजत पाटीदार के करियर के पहले शतक (नाबाद 112 रन) से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में बुधवार को यहां लखनऊ सुपरजाइंट्स को 14 रन से हराकर दूसरे क्वालीफायर में खेलने की पात्रता हासिल कर ली। जबकि इस हार के बाद लखनऊ की टीम लीग से बाहर हो गयी है।


रजत पाटीदार शॉट मारते हुए।

बेंगलोर को अब फाइनल में पहुंचने के लिए शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला करना होगा। पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 207 रन बनाये। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में छह  विकेट  पर 193 रन ही बना सकी।
जवाबी पारी में लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से कप्तान लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 79 रन 58 गेंदों पर बनाये जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे। इसके अलावा दीपक हुड्डा ने 26 गेंदों पर चार छक्के की मदद से 45 और मनन वोहरा ने 19 रन बनाये। बेंगलोर की तरफ से जोश हेजलवुड ने 43 रन देकर तीन विकेट लिये। उन्होंने लोकेश राहुल, मनन वोहरा और क्रुणाल पांड्या को आउट किया।
इससे पहले रजत पाटीदार ने 54 गेंद में 12 चौकों और सात छक्कों से नाबाद 112 रन की पारी खेली। उन्होंने विराट कोहली (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 और दिनेश कार्तिक (नाबाद 37) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 6.5 ओवर में 92 रन की अटूट साझेदारी की। पाटीदार और कार्तिक ने डेथ ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की जिससे आरसीबी की टीम अंतिम पांच ओवर में 84 रन बटोरने में सफल रही। पाटीदार मौजूदा सत्र में शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर और सुपरजाइंट्स के लोकेश राहुल तथा क्विंटन डिकॉक शतक जड़ चुके हैं। बारिश के कारण यह मुकाबला लगभग 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई। सुपरजाइंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद मोहसिन खान (25 रन पर एक विकेट) ने पहले ही ओवर में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी (00) को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। कोहली और पाटीदार दोनों ने दुष्मंता चमीरा पर चौके मारे। पाटीदार ने आवेश खान का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया और फिर कृणाल पंड्या की लगातार गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का मारा। आरसीबी ने पावर प्ले में एक विकेट पर 52 रन बनाए।

कोहली हालांकि आवेश की उछाल लेती गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में थर्ड मैन पर मोहसिन को आसान कैच दे बैठे जिससे पाटीदार के साथ उनकी 66 रन की साझेदारी का अंत हुआ। कोहली ने 24 गेंद का सामना करते हुए दो चौके मारे। पाटीदार पर कोहली के आउट होने का असर नहीं पड़ा और उन्होंने आवेश पर छक्का जड़ दिया और फिर कृणाल की गेंद पर एक रन के साथ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। ग्लेन मैक्सवेल (09) ने रवि बिश्नोई पर छक्का जड़ा लेकिन कृणाल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में एविन लुईस को आसान कैच थमा दिया। महिपाल लोमरोर (14) ने चमीरा पर लगातार दो चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया लेकिन बिश्नोई की गेंद पर एक्सट्रा कवर पर राहुल को कैच देकर पवेलियन लौट गए। दिनेश कार्तिक इसके बाद भाग्यशाली रहे जब दो रन के निजी स्कोर पर मोहसिन की गेंद पर राहुल ने उनका कैच टपका दिया। पाटीदार ने 16वें ओवर में बिश्नोई को निशाना बनाया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू :
विराट कोहली का मोहसिन बो आवेश    25
फाफ डू प्लेसिस का डिकॉक बो मोहसिन    00
रजत पाटीदार नाबाद    112
ग्लैन मैक्सवेल को लेविस बो क्रुणाल    09
महिपाल लोमरोर का राहुल बो बिश्नोई    14
दिनेश कार्तिक नाबाद    37
अतिरिक्त :     10
कुल (20 ओवर में चार विकेट पर)      207
विकेटपतन : 1/4, 2/70, 3/86, 4/115
गेंदबाजी : मोहसिन खान 4-0-25-1, दुष्मता चमीरा 4-0-54-0, क्रुणाल पांडया 4-0-39-1, आवेश खान 4-0-44-1, रवि बिश्नोई 4-0-45-1
लखनऊ सुपरजाइंट्स :
क्विंटन डिकॉक का डू प्लेसिस बो सिराज    06
लोकेश राहुल शाहबाज बो हेजलवुड    79
मनन वोहरा का शाहबाज बो हेजलवुड    19
दीपक हुड्डा बो हसरंगा    45
मारकस स्टोइनिस का पाटीदार बो हर्षल    09
इविस लुईस नाबाद    02
क्रुणाल पंड्या का एंड बो हेजलवुड    00
दुष्मंता चमीरा नाबाद    11
अतिरिक्त :     22
कुल (20 ओवर में छह  विकेट पर)      193
विकेटपतन : 1/8, 2/41, 3/137, 4/173, 5/180, 6/180
गेंदबाजी : मोहम्मद सिराज 4-0-41-1, जोश हेजलवुड 4-0-43-3, शाहबाज अहमद 4-0-35-0,  वानिंदु हसरंगा 4-0-42-1, हर्षल पटेल 4-0-25-1

भाषा
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment