सुपरकिंग्स की दिल्ली पर 91 रन की जीत

Last Updated 09 May 2022 02:14:57 AM IST

सलामी बल्लेबाज डेवोन कान्वे के तूफानी अर्धशतक के बाद मोईन अली की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 91 रन से हराकर प्ले आफ में जगह बनाने की अपनी मामूली उम्मीद बरकरार रखी।


सुपरकिंग्स की दिल्ली पर 91 रन की जीत

सुपरकिंग्स के 11 मैच में चार जीत से आठ हो गए हैं। टीम आठवें स्थान पर है। दिल्ली की टीम के 11 मैच में 10 अंक हैं।
सुपरकिंग्स के 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम मोईन (13 रन पर तीन विकेट), ड्वेन ब्रावो (24 रन पर दो विकेट), मुकेश चौधरी (22 रन पर दो विकेट) और सिमरजीत सिंह (27 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 17.4 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से मिशेल मार्श ने सर्वाधिक 25 रन बनाए जबकि शादरुल ठाकुर ने 24 और कप्तान ऋषभ पंत ने 21 रन की पारी खेली।
सुपरकिंग्स के लिए कान्वे ने 49 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 87 रन की पारी खेली। उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ (41) के साथ पहले विकेट के लिए 110 रन जबकि शिवम दुबे (32) के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की जिससे टीम ने छह विकेट पर 208 रन बनाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आठ गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली की ओर से एनरिच नोर्त्जे सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए। खलील अहमद ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली ने दूसरे ओवर में ही श्रीकर भरत (08) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने सिमरजीत सिंह पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद स्लिप में मोईन अली को कैच थमाया। डेविड वार्नर (19) ने मुकेश चौधरी पर दो छक्के मारे के बाद महेश तीक्षणा का स्वागत चौके के साथ किया लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा हो गए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 36 रन हो गया।

पंत ने आते ही तीक्षणा पर लगातार तीन चौके मारे। मार्श ने भी सिमरजीत पर छक्का जड़ा जिससे टीम ने पावर प्ले में दो विकेट पर 59 रन बनाए। धोनी ने आठवें ओवर में गेंद मोईन को थमाई और उन्होंने मैच का रुख बदल दिया। मोईन ने मार्श को लांग आन पर गायकवाड़ के हाथों कैच कराया और फिर अपने अगले ओवर में पंत और रिपल पटेल (06) को पैवेलियन भेजकर दिल्ली के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। पंत ने मोईन की गेंद को विकेटों पर खेला जबकि रिपल ने पहली गेंद पर छक्का जड़ने के बाद अगली गेंद में इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में कान्वे को आसान कैच थमा दिया।

चेन्नई सुपरकिंग्स -
रुतुराज गायकवाड़ का. अक्षर बो. नोर्त्जे     41
डेवोन कान्वे का. पंत बो. खलील     87
शिवम दुबे का वार्नर बो. मार्श     32
अंबाति रायुडू का. अक्षर बो. खलील     05
महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद)    21
मोईन अली का. वार्नर बो. नोर्त्जे    09
रोबिन उथप्पा का. स्थानापन्न बो. नोर्त्जे    00
ड्वेन ब्रावो (नाबाद)    01
अतिरिक्त -     12
कुल - (20 ओवर में छह विकेट पर)     208
विकेटपतन - 1/110, 2/169, 3/170, 4/187, 5/203, 6/203
गेंदबाजी - शादरुल 3-0-38-0, खलील 4-0-28-2, नोर्त्जे 4-0-42-3, अक्षर 3-0-23-0, कुलदीप 3-0-43-0, मार्श 3-0-34-1
दिल्ली कैपिटल्स -
डेविड वार्नर पगबाधा बो. तीक्षणा     19
श्रीकर भरत का. मोईन बो. सिमरजीत     08
मिशेल मार्श का. गायकवाड़ बो. मोईन     25
ऋषभ पंत बो. मोईन     21
रोवमैन पावेल का. धोनी बो. चौधरी     03
रिपल पटेल का. कानवे बो. मोईन     06
अक्षर पटेल बो. चौधरी     01
शादरुल ठाकुर का. धोनी बो. ब्रावो     24
कुलदीप यादव का. उथप्पा बो. सिमरजीत     05
एनरिच नोर्त्जे (नाबाद)    01
खलील अहमद बो. ब्रावो     00
अतिरिक्त -     04
कुल - (17.4 ओवर में सभी आउट)    117
विकेटपतन - 1/16, 2/36, 3/72, 4/75, 5/81, 6/82, 7/85, 8/99, 9/117
गेंदबाजी - मुकेश चौधरी 3-0-22-2, सिमरजीत सिंह 4-0-27-2, महीश तीक्षणा 4-0-29-1, ड्वेन ब्रावो 2.4-0-24-2, मोईन अली 4-0-13-3

भाषा
नवी मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment