आईपीएल : दिल्ली की हैदराबाद पर शानदार जीत

Last Updated 06 May 2022 02:13:33 AM IST

खलील अहमद (3/40) की गेंदबाजी और डेविड वार्नर (92 नाबाद) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 21 रनों से हरा दिया।


मुंबई : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को शानदार पारी के दौरान शॉट खेलते डेविड वार्नर।

हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। वहीं, शानदार बल्लेबाजी के लिए वार्नर को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गए 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। टीम की तरफ से कप्तान केन विलियम्सन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। गेंदबाज खलील अहमद ने अपने पहले ओवर में हैदराबाद को पहला झटका शर्मा के रूप में दिया। उन्होंने शर्मा (7) को कुलदीप यादव के हाथों कैच करा वापस पवेलियन भेज दिया। उनके बाद राहुल त्रिपाठी क्रीज पर आए।

हैदराबाद को दूसरा झ्टका पांचवें ओवर में लगा। गेंदबाज नॉर्टजे ने कप्तान विलियम्सन को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच करा वापस पवेलियन भेज दिया। वहीं, हैदराबाद ने पॉवरप्ले के दौरान दो विकेट खोकर 35 रन बनाए। इस दौरान दोनों नए बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे।

मिशेल मार्श ने भी पहली सफलता हासिल की। उन्होंने राहुल त्रिपाठी (22) को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया। टीम का स्कोर 50 रन भी पार नहीं हुआ था और इस दौरान हैदराबाद ने तीन विकेट गंवा दिए थे। अब पूरन और मार्करम क्रीज पर मौजूद थे और एक लंबी पारी खेलने की योजना बना रहे थे।



चौथे विकेट के लिए पूरन और मार्करम के बीच 60 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी हुई। मार्करम ने क्रीज पर आते ही धुंआधार बाउंड्री लगाना शुरू कर दिया और टीम का स्कोर बढ़ाने में मदद की। उन्होंने 25 गेदों पर तीन छक्के और चार चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली। घाटक बल्लेबाज को गेंदबाद खलील अहमद ने अपने ओवर में चलता किया, जब उन्होंने बाउंड्री के लिए शॉट खेला तो कुलदीप यादव को कैच थमा बैठें। 13वें ओवर तक टीम का स्कोर चार विकेट पर 97 रन पर था।

हैदराबाद के हाथों से मैच फिसलता ही जा रहा था। हालांकि, पूरन क्रीज पर बने हुए थे और नए बल्लेबाज शशांक सिंह बल्लेबाजी के लिए आए। हालांकि वे भी 10 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर के ओवर में नॉर्टजे को कैच थमा बैठे। उनके बाद एबोट क्रीज पर आए और वह भी 16वें ओवर में खलील अहमद की गेंद पर आउट हो गए। वहीं, दूसरी छोर पूरन अपनी बल्लेबाजी से आक्रामकता को जारी रखे हुए थे। उन्होंने 34 गेंदों पर छह छक्के और दो चौके की मदद से 62 रन की पारी खेली। इस दौरान शार्दुल ठाकुर की चौथी गेंद पर पूरन ने एक छक्का जड़ा, लेकिन पांचवी गेंद पर पॉवेल को कैच थमा बैठे। पूरन के आउट होने के बाद हैदराबाद ने मैच गंवा दिया था।

उनके बाद कार्तिक त्यागी क्रीज पर आए और वह भी कुलदीप यादव के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए। वहीं, श्रेयस गोपाल और भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर आए, लेकिन वह मैच जीताने में कामयाब नहीं रहे और हैदराबाद ने 21 रन से मैच को गंवा दिया। हालांकि, दोनों बल्लेबाज क्रमश: 9 और 5 के स्कोर पर नाबाद रहे। इस दौरान टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 186 रन बनाए।

हैदराबाद की यह लगातार तीसरी हार थी और आईपीएल अंक तालिका में 10 अंक के साथ छठवें स्थान पर खिसक गई है। वहीं, दिल्ली भी अंक तालिका में 10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment