आईपीएल : दिल्ली ने हैदराबाद को 208 रनों का लक्ष्य दिया, वार्नर और पॉवेल ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया

Last Updated 05 May 2022 10:58:31 PM IST

डेविड वार्नर (92 नाबाद) और रोवमैन पॉवेल (67 नाबाद) की 66 गेंदों में 122 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 208 रनों का लक्ष्य दिया।


IPL : दिल्ली ने हैदराबाद को 208 रनों का लक्ष्य दिया

हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार और सीन एबॉट, श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकट लिया। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 50 रन बनाए। इस बीच, सलामी बल्लेबाज मंदीप सिंह (0) और मिशेल मार्श (10) जल्दी ही पवेलियन लौट गए। वहीं, दूसरे छोर पर डेविड वार्नर ने कई शानदार शॉट लगाए, चौथे नंबर पर आए कप्तान ऋषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

9वें ओवर में गोपाल की गेंदों पर तीन छक्के और एक चौका मारकर कप्तान पंत (26) बोल्ड हो गए, जिससे उनके और वार्नर के बीच 29 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी का अंत हो गया और दिल्ली को 85 रनों पर तीसरा झटका लगा। इस बीच, रोवमैन पॉवेल और वार्नर ने रन की गति को बनाए रखा और धुआंधार बल्लेबाजी की। 11.1 ओवर में उमरान मलिक की गेंद पर चौका मारकर वार्नर ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

इसके बाद भी वार्नर का धमाल जारी रहा और हैदराबाद के गेंदबाजों पर जमकर हमला किया। दोनों ने मिलकर 15 ओवरों में दिल्ली के स्कोर को तीन के नुकसान पर 137 रन पर पहुंचा दिया। बीच के ओवर में भी दोनों ने विस्फोटक बल्लेबाजी की, जिससे 18 ओवर में दिल्ली ने तीन विकेट खोकर 174 रन बनाए। 20वें ओवर में मलिक के गेंद पर छक्का मारकर पॉवेल ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद, उन्होंने लगातार तीन चौके लगाए, जिससे दिल्ली का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 207 रन पर पहुंच गया।



वार्नर 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 58 गेंदों में 92 रन और पॉवेल तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 35 गेंदों में 67 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 66 गेंदों में 122 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। अब हैदराबाद को जीतने के लिए 120 गेंदों में 208 रन बनाने होंगे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment