अंडर-19 एशिया कप : भारत ने यूएई को 154 रन से हराया

Last Updated 24 Dec 2021 01:31:13 AM IST

ऑलराउंडर राजवर्धन हैंगरगेकर (23 गेंदों पर 48 रन/ 24 रन पर तीन विकेट) के ऑलराउंड प्रदर्शन और हरनूर सिंह (120) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने बृहस्पतिवार को यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ 154 रन की बड़ी जीत के साथ एशिया अंडर-19 विश्व कप 2021 अभियान का आगाज किया।


यूएई के खिलाफ शतक जमाने पर भारतीय बल्लेबाज हरनूर सिंह

भारत ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरनूर के शतक और कप्तान यश धुल के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट खो कर 282 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

जवाब में यूएई को 34.3 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट कर दिया। तेज गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर ने घातक गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में 24 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

उन्होंने इससे पहले बल्लेबाजी में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 गेंदों पर 48 रन की तूफानी पारी खेली।

उनके अलावा गर्व सांगवान, विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे ने दो-दो विकेट लिए।

भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाए। जिसके चलते यूएई की टीम को मैच में कभी भी वापसी करने का मौका नहीं मिला। सलामी बल्लेबाज काई स्मिथ बल्ले के साथ अच्छे दिखे, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाए और 45 रन बना कर आउट हो गए।

उनके अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज सूर्य सतीश ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन वह पगबाधा आउट होकर वापस लौट गए।

भारत के लिए हरनूर ने 11 चौकों की मदद से 130 गेंदों पर 120 जबकि कप्तान यश धुल ने चार चौकों की मदद से 68 गेंदों पर 63 रन बनाए। इसके अलावा राजवर्धन ने 48 और शाइक ने 35 रन का योगदान दिया।

 

वार्ता
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment