टी20 विश्व कप : वेड ने छुड़ाए पाकिस्तान के ’छक्के‘ आस्ट्रेलिया फाइनल में
मैथ्यू वेड ने जीवनदान मिलने के बाद शाहीन शाह अफरीदी पर लगातार तीन छक्के जड़े तथा मार्कस स्टोइनिस के साथ 40 गेंदों पर 81 रन की अटूट साझेदारी की जिससे आस्ट्रेलिया ने बृहस्पतिवार को यहां कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा।
![]() टी20 वर्ल्ड कप : सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान ने को हराया |
इससे पहले, बल्लेबाजी के उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बहुत अच्छी रही। उन्होंने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 47 रन बनाए। इस दौरान, कप्तान बाबर और रिजवान कंगारू गेंदबाजों पर हावी रहे और टीम के लिए तेजी से रन जोड़े। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्ररक्षकों ने बल्लेबाजों को दो जीवनदान दिए। इसके साथ ही दोनों के बीच 60 गेंदों में 71 रनों की एक बार फिर बेहतरीन साझेदारी हुई।
लेकिन, रफ्तार से रन बनाने के चक्कर में कप्तान बाबर पांच चौके की मदद से 34 गेंदों में 39 रन बनाकर जाम्पा के शिकार बन गए। इस बीच, टीम का स्कोर 10 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 71 रन पर पहुंच गया।
तीसरे नंबर पर आए फखर जमान ने रिजवान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और बीच के ओवरों में दोनों ने मिलकर कुछ बड़े शॉट लगाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज के रूप में आए रिजवान ने 41 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया, जिससे टीम का स्कोर 15 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 117 रन तक जा पहुंचा।
आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरने में लगे रिजवान तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 52 गेंदों में 67 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चौथे स्थान पर आए आसिफ अली खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, पांचवें स्थान पर आए शोएब मलिक भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और एक रन बनाकर वापस लौट गए।
इस बीच, जमान ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ा। इन्होंने तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 32 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए, जिससे टीम का स्कोर 20 ओवरों में 176 रनों तक पहुंच सका।
संक्षिप्त स्कोर :
पाकिस्तान : 20 ओवर में 176/4 (मोहम्मद रिजवान 67, फखर जमान 55, मिशेल स्टार्क 2/38)
ऑस्ट्रेलिया : 19 ओवर में 177/5 (डेविड वार्नर 49, मैथ्यू वेड 41, शादाब खान 4/26)
| Tweet![]() |