ENGvsIND: रोहित शर्मा ने कहा, यह पारी अस्तित्व के लिए नहीं थी

Last Updated 28 Aug 2021 04:45:43 PM IST

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पारी उनके अस्तित्व के लिए नहीं थी।




भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (file photo)

इंग्लैंड ने तीसरे दिन पहली पारी में 432 रन बनाए और उसे 354 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 215 रन बनाए थे। रोहित ने दूसरी पारी में 59 रनों की पारी खेली थी जबकि चेतेश्वर पुजारा 91 रन बनाकर नाबाद लौटे।

रोहित ने कहा, "यह पारी हमारे अस्तित्व को लेकर नहीं थी। हमारा लक्ष्य स्कोर करना था और पुजारा ने यह साफ दर्शाया। जब आप शॉट इंटेंट से बल्लेबाजी करते हैं तो इससे मदद मिलती है।"

उन्होंने कहा, "वहां जाकर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। जब आप 300 रन पीछे चल रहे हो और जिस तरह पुजारा ने बल्लेबाजी की वो दिखाता है कि हर खिलाड़ी का चरित्र और मानसिकता क्या है।"

रोहित ने स्वीकार किया कि भारत ने पहली पारी में बेहद खराब बल्लेबाजी की जहां उसकी पारी 78 रन पर ऑलआउट हुई थी।

आईएएनएस
लीड्स


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment