विदेशी कोचों को गंभीरता से नहीं लें, ग्रेग चैपल ने कभी दीपक चाहर को कर दिया था खारिज : प्रसाद

Last Updated 22 Jul 2021 11:28:26 AM IST

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने खुलासा किया कि श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर को एक बार आस्ट्रेलियाई कोच ग्रेग चैपल ने राजस्थान क्रिकेट अकादमी के साथ अपने कार्यकाल के दौरान कहा था कि वह क्रिकेट छोड़कर कोई और काम तलाश लें।


जब दीपक चाहर को ग्रेग चैपल ने खारिज कर दिया था

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने खुलासा किया कि श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर को एक बार आस्ट्रेलियाई कोच ग्रेग चैपल ने राजस्थान क्रिकेट अकादमी के साथ अपने कार्यकाल के दौरान कहा था कि वह क्रिकेट छोड़कर कोई और काम तलाश लें।      

चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में मैच जिताने वाली पारी खेली।       

प्रसाद उस समय की बात कर रहे हैं जब चैपल के भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के पद से इस्तीफा देने के बाद आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने उन्हें राजस्थान क्रिकेट अकादमी का क्रिकेट निदेशक बनाया था।       

प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘‘दीपक चाहर के कद के कारण ग्रेग चैपल ने उन्हें आरसीए में खारिज करके दूसरा काम तलाशने काो कहा था। उसने अपने दम पर मैच जिताया जबकि मूल रूप से वह बल्लेबाज नहीं है। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘कहने का मतलब यह है कि खुद पर भरोसा रखो और विदेशी कोचों को ज्यादा गंभीरता से मत लो।’’      

 

मध्यम तेज गेंदबाज चाहर ने 82 गेंद में नाबाद 69 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने दूसरा वनडे और श्रृंखला अपने नाम कर ली।       

प्रसाद ने कहा, ‘‘इसके कई अपवाद हैं लेकिन भारत में इतनी प्रतिभायें होते हुए टीमों और फ्रेंचाइजी को भारतीय कोच और मेंटर रखने की कोशिश करनी चाहिये।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment