भारत में कोरोना की स्थिति पर बोले मोर्गन, दूर से देखना अच्छा नहीं

Last Updated 27 Apr 2021 05:44:28 PM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी टीम भारत में कोविड-19 महामारी के बारे में लगातार बात कर रही है।


भारत में कोरोना की स्थिति पर बोले मोर्गन, दूर से देखना अच्छा नहीं

मोर्गन ने सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से मिली जीत के बाद संवाददाता सम्मेमलन में कहा, " हम लगातार इस स्थिति के बारे में बात कर रहे हैं जो हमारे बबल से बाहर है। इसे दूर से देखना अच्छा नहीं है। (हम) निश्चित रूप से इस पर विचार कर रहे हैं कि हम एक बबल में कितने भाग्यशाली हैं और इससे प्रभावित नहीं हैं। हम हर उस व्यक्ति को अपना समर्थन देते हैं जो बीमार है और कठिन समय से गुजर रहा है।"

उन्होंने कहा, " पिछले साल इंग्लैंड में हम लंबे समय तक कड़े लॉकडाउन से गुजरे। और ऐसा लग रहा था कि गर्मियों में क्रिकेट नहीं खेला जाएगा। लेकिन सरकार और ईसीबी के मार्गदर्शन ने एक साथ काम करते हुए, इसे बदलने में मदद की।"

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान ने कहा है कि इस समय हर कोई इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में हर एकजुट है और वह लोगों से सुरक्षित रहने का अपील करते हैं।

आईएएनएस
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment