T-20 : भारत को जीत के लिये मिला 165 रन का लक्ष्य

Last Updated 14 Mar 2021 09:20:26 PM IST

इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत के खिलाफ रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में छह विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया।




T-20 : भारत को जीत के लिये मिला 165 रन का लक्ष्य

भारत के लिये वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने दो दो विकेट चटकाये जबकि भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को एक एक विकेट मिला।
इंग्लैंड के लिये सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 46 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

इंग्लैंड पारी :
जैसन रॉय     का भुवनेश्वर बो सुंदर 46
जोस बटलर     पगबाधा भुवनेश्वर 00
डेविड मालन     पगबाधा चहल 24
जॉनी बेयरस्टॉ     का सूर्यकुमार बो सुंदर 20
इयोन मोर्गन    का पंत बो शार्दुल 28
बेन स्टोक्स का पंड्या बो शार्दुल 24
सैम कुरेन        नाबाद 06
क्रिस जोर्डन        नाबाद 00
अतिरिक्त : (बाई: 01 , लेग बाई: 10, वाइड: 05): 16
कुल योग : (20 ओवर में छह विकेट पर) 164 रन
विकेट पतन : 1-1, 2-64, 3-93, 4-119, 5-142, 6-160
गेंदबाजी :
भुवनेश्वर     4-0-28-1
सुंदर       4-0-29-2
ठाकुर    4-0-29-2
पंड्या       4-0-33-0     
चहल     4-0-34-1

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment