INDvsENG : भारत की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को दस विकेट से रौंदा

Last Updated 25 Feb 2021 04:01:48 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है।


अहमदाबाद टेस्ट : इंग्लैंड के कप्तान जो रूट विकेट लेने के बाद खुशी की मुद्रा में।

भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने थे जो उसने बिना विकेट गंवाए 7.4 ओवर में बना लिए। रोहित शर्मा 25 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 तथा शुभमन गिल 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने आज सुबह अपनी पारी तीन विकेट पर 99 रन से आगे बढ़ाई लेकिन कप्तान जोए रूट के पांच और जैक लीच के चार विकटों की शानदार गेंदबाजी ने भारत की पहली पारी 145 पर समेट दी। भारत को हालांकि पहली पारी में 33 रनों की मामूली बढ़त हासिल हुई।

भारत को ऑलआउट करने के बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई और अक्षर पटेल (5/32) तथा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (4/48) ने इंग्लैंड को 81 रन ऑलआउट कर दिया तथा भारत को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य मिला।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला इसी मैदान पर चार मार्च से खेला जाएगा।

दूसरे दिन का स्कोर चायकाल तक इस प्रकार रहा।

इंग्लैंड पहली पारी : 112 रन
भारत पहली पारी :
रोहित शर्मा पगबाधा बो लीच 66
शुभमन गिल का क्राउले बो आर्चर 11
चेतेश्वर पुजारा पगबाधा बो लीच 00
विराट कोहली बो लीच 27
अजिंक्य रहाणे पगबाधा बो लीच 07
ऋषभ पंत का फोक्स बो रूट 01
रविचंद्रन अश्विन का क्राउले बो रूट 17
वाशिंगटन सुंदर बो रूट 00
अक्षर पटेल का सिबली बो रूट 00
इशांत शर्मा नाबाद 10
जसप्रीत बुमराह पगबाधा बो रूट 01
अतिरिक्त : (बाई 2, लेग बाई 2, वाइड 1) 5
कुल स्कोर : 53.2 ओवर में सभी आउट : 145 रन
विकेट पतन : 1-33, 2-34, 3-98, 4-114, 5-115, 6-117, 7-125, 8-125, 9-134
गेंदबाजी :
जेम्स एंडरसन 13-8-20-0
स्टुअर्ट ब्राड 6-1-16-0
जोफ्रा आर्चर 5-2-24-1
जैक लीच 20-2-54-4
बेन स्टोक्स 3-0-19-0
जो रूट 6.2-3-8-5

इंग्लैंड दूसरी पारी :
जॉक क्रॉउली बो पटेल 00
डोम सिब्ली का पंत बो पटेल 07
जॉनी बेयरस्टॉ बो पटेल 00
जो रूट पगबाधा बो पटेल 19
बेन स्टोक्स पगबाधा बो अश्विन 25
ओली पोप बो अश्विन 12
बेन फॉक्स पगबाधा बो पटेल 08
जोफ्रा आर्चर पगबाधा बो अश्विन 00
जैक लीच का रहाणे बो अश्विन 09
स्टुअर्ट ब्रॉड नाबाद 01
जेम्स एंडरसन का पंत बो सुंदर 00
अतिरिक्त : 00
कुल (30.4 ओवर में, सभी आउट) 81
विकेट पतन : 1-0, 2-0, 3-19, 4-50, 5-56, 6-66, 7-68, 8-80, 9-80
गेंदबाजी :
पटेल 15-0-32-5
अश्विन 15-3-48-4
सुंदर 0.4-0-1-1

भारत दूसरी पारी :
रोहित शर्मा नाट आउट 25
शुभम गिल नाट आउट 15
गेंदबाजी
जो रूट 3.4-0-25-0
जैक लीच 4-1-15-0

 

आईएएनएस/भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment