हमारे पास रोहित के लिए उचित रणनीति : लियोन

Last Updated 05 Jan 2021 01:37:23 AM IST

आस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने रोहित शर्मा को विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक करार देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी टीम के पास इस भारतीय सलामी बल्लेबाज के लिए उचित रणनीति होगी।




आस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन

रोहित चोट के कारण सीमित ओवरों की सीरीज तथा एडीलेड और मेलबर्न में पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। वह आखिरी दो मैचों के लिए टीम से जुड़े हैं और लियोन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि यह बल्लेबाज अपने कई तरह के शॉट से खतरा बन सकता है।
लियोन ने वचरुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘निश्चित तौर पर रोहित शर्मा अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है, इसलिए यह हमारे गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी लेकिन हम इसके लिए तरीका निकालने जा रहे हैं। हमें स्वयं को चुनौती देना पसंद है।’ उन्होंने कहा, ‘यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित को भारतीय टीम में किसके स्थान पर लिया जाता है। लेकिन हमारे पास रोहित के लिए रणनीति होगी और उम्मीद है कि हम शुरू में ही उस पर हावी होने में सफल रहेंगे।’
रोहित को अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भारत का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। अपने 100वें टेस्ट से दो टेस्ट दूर लियोन ने कहा कि भारतीय कप्तान अजिंक्या रहाणे का मजबूत पक्ष यह है कि वह मैदान पर विरोधी टीम के गेंदबाजों के साथ छींटाकशी या बातचीत में शामिल नहीं होते हैं। उन्होंने कहा, ‘वह (रहाणे) निश्चित तौर पर विस्तरीय बल्लेबाज है जिससे कि हर चीज में मदद मिलती है। वह क्रीज पर धैर्य दिखाता है और कभी बहुत निराश नहीं होता है।’

लियोन ने कहा, ‘वह मैदान पर किसी तरह की छींटाकशी या बातचीत में शामिल नहीं होता। वह बेहद शांतचित और सधा हुआ बल्लेबाज है। वह अभी भारतीय टीम का कप्तान है और उम्मीद है कि सिडनी टेस्ट में हम उसके लिए उचित रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे।’ लियोन ने कहा कि वह रहाणे के लिए अलग रणनीति के साथ उतरेंगे जिन्होंने मेलबर्न टेस्ट में 112 रन की मैच विजेता पारी खेली थी। उन्होंने कहा, ‘रहाणे ने मेलबर्न में मेरी गेंदों का अच्छी तरह से सामना किया था इसलिए मैं जानता हूं कि मुझे उनके और कुछ अन्य खिलाड़ियों के लिए अलग रणनीति के साथ उतरना होगा। मैं इसके लिए तैयार हूं।’
लियोन ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘अश्विन बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। वह विस्तरीय स्पिनर है और मैं हमेशा ऐसा कहता रहा हूं। हम हमारे बल्लेबाजों के लिए सीधी लाइन पर गेंद करता है जिसके लिए उन्होंने रणनीति नहीं बनाई थी।’ उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि सिडनी में वे अच्छी रणनीति के साथ उतरकर अश्विन का डटकर सामना करने में सफल रहेंगे।’

भाषा
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment