टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ और कोहली से आगे निकलना सुखद : विलियम्सन

Last Updated 01 Jan 2021 12:36:23 AM IST

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने गुरुवार को कहा कि आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के विराट कोहली से आगे निकलना सुखद है।


न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन

विलियम्सन ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ को शीर्ष स्थान से खिसका कर नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया है।

आईसीसी ने अपने टिवटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें विलियम्सन ने कहा, "ये दोनों खिलाड़ी (कोहली और स्मिथ) सर्वश्रेष्ठ हैं। मेरे लिए इनसे आगे निकलना हैरानी और आश्चर्यजनक बात है। ये खिलाड़ी साल दर साल आगे बढ़ रहे हैं।"



विलियम्यन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जमाया था और इसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला था। कीवी टीम ने यह मैच 101 रनों से जीता था।

विलियम्सन 2015 के बाद से पहली बार बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं। स्मिथ और कोहली पिछले साल से शीर्ष में बने हुए हैं। विलियम्सन के 890 रेटिंग अंक हो गए हैं जबकि कोहली के 879 और स्मिथ के 877 अंक हैं।

विलियम्सन ने आगे कहा, "आप अपनी टीम के लिए जितना कर सकते है, करना चाहते हैं। अगर आप अपनी टीम के लिए ज्यादा कर सकते हैं तो इसका प्रभाव रैंकिंग के रूप में देखने को मिलता है।"

आईएएनएस
माउंट माउंगानुई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment