क्रिकेट जगत ने की भारतीय टीम की तारीफ

Last Updated 30 Dec 2020 01:11:29 AM IST

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत भारतीय क्रिकेट जगत ने एडीलेड में मिली शर्मनाक हार के बाद मेलबर्न टेस्ट जीतकर आस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करने वाली भारतीय टीम की तारीफ की।


मेलबर्न : आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी समेटने के बाद खुश नजर आते भारतीय खिलाड़ी।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘विराट, रोहित, ईशांत और शमी के बिना टेस्ट जीतना बड़ी उपलब्धि है। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट की हार को भुलाकर जो जज्बा दिखाया, वह काबिले तारीफ है। शानदार जीत। शानदार प्रदर्शन टीम इंडिया।’
पहले टेस्ट में कप्तानी के बाद पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौटे कोहली ने कहा, ‘क्या शानदार जीत है। पूरी टीम का शानदार प्रयास। मैं टीम के लिए और खास तौर पर अजिंक्य रहाणे के लिये बहुत खुश हूं जिसने उम्दा कप्तानी की। यहां से अब आगे और ऊपर जाना है।’ रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, ‘एमसीजी पर टीम इंडिया की बेहतरीन जीत। पूरे मैच में खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा।’ भारत के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने हालांकि टीम को संयम बनाये रखने की ताकीद की। 

उन्होंने कहा, ‘36 रन पर आउट हो जाना भयानक ‘अस्थिरता’ का परिचायक था लेकिन आठ विकेट से जीत शानदार है। उम्मीद है कि भारतीय टीम दोनों को भुला देगी।  भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव ने जीत के लिए टीम की सराहना की और कहा कि रहाणे ने कोहली की गैरमौजूदगी में शानदार नेतृत्वक्षमता दिखाई। कपिल ने अपने ट्विटर हैंडज पर वीडियो संदेश में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई, एडीलेड में खराब क्रिकेट खेलने के बाद शानदार मैच, आपने हमें गौरवांवित किया। अजिंक्य रहाणे, आप और आपकी टीम पर गर्व है, आपके साथ आपका कप्तान नहीं है लेकिन आपने रास्ता दिखाया और ऐसा करते रहिए। शानदार काम किया।’ भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने गिल और मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा, ‘इस जीत से काफी सकारात्मक चीजें निकली। रहाणे की कुशल कप्तानी, गेंदबाजों का अनुशासित प्रदर्शन लेकिन सबसे बड़ी बात दो नये खिलाड़ियों का योगदान। दोनों आत्मविश्वास से भरपूर और बड़े मैच का दबाव नहीं दिखा।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment