INDvsAUS: लगातार दूसरी हार के बाद केएल राहुल बोले- टीम का माहौल अभी भी सकारात्मक

Last Updated 30 Nov 2020 01:34:29 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो वनडे मुकाबला हार सीरीज गंवाने के बावजूद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल का कहना है कि टीम का माहौल अभी भी सकारात्मक हैं।




भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 66 रन से हार का सामना करना पड़ा था जबकि दूसरे मैच में उसे 51 से पराजय झेलने पड़ी थी।

भारत तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ गया है और दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला बुधवार को कैनबरा में खेला जाएगा।

राहुल ने मैच के बाद कहा, “टीम का माहौल अभी भी सकारात्मक है। एक टीम के रुप में आपको कई बार यह स्वीकार करना होता है कि विपक्षी टीम ने आपसे बेहतर क्रिकेट का प्रदर्शन किया है। उनके लिए यह घरेलू वातावरण है।” उन्होंने कहा, “हमने लंबे समय बाद 50 ओवर क्रिकेट खेला है इसलिए लय में आने में समय लगेगा। यह दौरा अभी काफी लंबा है लेकिन हमने कई चीजें सही भी की है। हमें बस बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच पर बेहतर गेंदबाजी कैसे करनी है उस पर ध्यान देना होगा। हमने ज्यादा कुछ गलत नहीं किया है इसलिए सिर्फ टीम को अपने कौशल के अनुसार उस पर अमल करना है तथा जल्द विकेट लेने पर ध्यान केंद्रित करना है।”

राहुल ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बचाव करते हुए कहा कि टीम में सभी को उनका महत्व पता है।

उल्लेखनीय है कि बुमराह ने पहले मुकाबले में 10 ओवर में 73 रन देकर एक विकेट औऱ दूसरे मैच में 10 ओवर में 79 रन देकर एक विकेट लिया था।

राहुल ने कहा, “हम सभी को पता है कि बुमराह में क्षमता है और वह मैदान में काफी प्रतिस्पर्धी हैं। उन्हें खुद से काफी उम्मीदें होती हैं। न्यूजीलैंड दौरे को काफी समय बीत चुका है और मुझे यकीन है कि उन्होंने इसके बाद काफी अच्छी तैयारी की होगी। टीम में सभी को बुमराह का महत्व मालूम है।”
 

वार्ता
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment