केकेआर के हाथों राजस्थान की पहली हार

Last Updated 01 Oct 2020 04:36:05 AM IST

गेंदबाजों के बढ़िया प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने तीसरे मैच में दूसरी जीत दर्ज करते हुए अब तक अविजित रही राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हरा दिया।


पैट कमिंस का कैच पकड़ते संजू सैमसन।

राजस्थान की तीन मैचों में यह पहली हार है। हालांकि आखिरी कुछ ओवरों में राजस्थान के लिए टॉम कुरैन ने तीन छक्के लगाकर अपना अर्धशतक जरूर पूरा किया। उन्होंने मैच में सबसे ज्यादा नाबाद 54 रन 36 गेंदों पर बनाये।
राजस्थान को जीत के लिए 175 रन बनाने थे लेकिन 20 ओवर खेलने के बाद उसने नौ विकेट पर 137 रन ही बनाये। राजस्थान के बल्लेबाज लगातार अपने विकेट गंवाते रहे। कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान की मौजूदगी में टीम के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को बांधे रहा। खासकर कमलेश नागरकोटी ने दो ओवर में केवल 13 रन देकर दो विकेट लेकर कोलकाता के लिए जीत की राह आसान कर दी। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी ने भी दो-दो विकेट लिये।
इससे पहले ओपनर शुभमन गिल के 47 रन और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में छह विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। राजस्थान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने काफी तेज गति के साथ गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मा 18 रन देकर दो विकेट लिये। आर्चर ने युवा बल्लेबाज गिल को अपनी ही गेंद पर कैच किया। गिल ने 34 गेंदों पर 47 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

गिल ने सुनील नारायण के साथ पहले विकेट के लिए 36 रन जोड़े। नारायण को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने आउट किया। नारायण ने 14 गेंदों पर 15 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। नीतीश लेग स्पिनर राहुल तेवतिया की गेंद पर आउट हुए। राणा 17 गेंदों  में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए। आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों पर 24 रन में तीन छक्के उड़ाए लेकिन उनके खतरनाक पारी का अंकित राजपूत ने अंत कर दिया। कप्तान दिनेश कार्तिक मा एक रन बनाकर जोफ्रा की उठती गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। पेट क¨मस 10 गेंदों में 12 रन बनाकर टॉम करेन की गेंद पर आउट हुए।
 इयोन मोर्गन ने 23 गेंदों में में एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाकर कोलकाता को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : शिवम मावी)
कोलकाता नाइट राइडर्स :
शुभमन गिल का एंड बो आर्चर    47
सुनील नारायण बो उनादकत    15
नीतीश राणा का रियान बो तेवतिया    22
आन्द्रे रसेल का उनादकत बो राजपूत    24
दिनेश कार्तिक का बटलर बो आर्चर    01
इयोग मोर्गन नाबाद    34
पैट कमिंस का सैमसन बो टॉम कुरैन    12
कमलेश नागरकोटी नाबाद    08
अतिरिक्त :      11
कुल : (20 ओवर में, छह विकेट पर)  174
विकेट पतन : 1/36, 2/82, 3/89, 4/106, 5/115, 6/149, 7/149
गेंदबाजी : जोफ्रा आर्चर 4-0-18-2, अंकित राजपूत 4-0-39-1, जयदेव उनादकत 2-0-14-1, टॉम कुरैन 4-0-37-1, श्रेयस गोपाल 4-0-43-0, रियान पराग 1-0-14-0, राहुल तोवतिया 1-0-6-1
राजस्थान रॉयल्स :
जोस बटलर का चक्रवर्ती बो शिवम    21
स्टीव स्मिथ का कार्तिक बो कमिंस     03
संजू सैमसन का सुनील बो शिवम    08
रोबिन उथप्पा का शिवम बो नागरकोटी    02
रियान पराग का शुभमन बो नागरकोटी    01
राहुल तेवतिया बो चक्रवर्ती    14
टॉम कुरैन नाबाद    54
श्रेयस गोपाल का कार्तिक बो सुनील    05
जोफ्रा आर्चर का नागरकोटी बो चक्रवर्ती    06
जयदेव उनातकत का नागरकोटी बो कुलदीप 09
अंकित राजपूत नाबाद    07
अतिरिक्त :    07
कुल : (20 ओवर में नौ विकेट पर)    137
विकेट पतन : 1/15, 2/30, 3/39, 4/41, 5/42, 6/66, 7/81, 8/88, 9/106
गेंदबाजी : सुनील नारायण 4-0-40-1, पैट कमिंस 3-0-13-1, शिवम मावी 4-0-20-2, कमलेश नागरकोटी 2-0-13-2, वरुण चक्रवर्ती 4-0-25-2, कुलदीप यादव 3-0-20-1
परिणाम : कोलकाता नाइट राइडर्स 37 रन से विजयी

 

वार्ता
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment