IPL: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद श्रेयस अय्यर बोले- SRH ने अच्छा प्रदर्शन किया

Last Updated 30 Sep 2020 12:56:55 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा है कि हैदराबाद की टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।


दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर

हैदराबाद ने दिल्ली को 163 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन ही बना सकी। दिल्ली को इस मुकाबले में 15 रन से हार का सामना करना पड़ा।

श्रेयस ने कहा, ‘‘162 रन के स्कोर से हम खुश थे और इस विकेट पर यह अच्छा स्कोर था। हमें इस पिच के बारे में नहीं पता था क्योंकि यहां हमारा यह पहला मैच था। हैदराबाद ने अच्छा प्रदर्शन किया और तीनों विभाग में बेहतर प्रदर्शन किया जिसके लिए उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। पिच ने दूसरी पारी में चौंकाया। जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो गेंद बल्ले पर सही से नहीं आ रही थी। हमने सोचा था ओस होगी लेकिन इस वक्त हम कोई कारण नहीं दे सकते।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम जैसा चाहते थे वैसे खेलने में नाकाम रहे। इस पिच से काफी कुछ सीखने को मिला। टाइम आउट के दौरान रिकी पोंटिंग आए और जरुरी रन रेट के बढ़ने से हमें एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत थी जो जोखिम ले सके। मैदान बड़ा था और हम मौके नहीं भुना सके। उम्मीद करते हैं कि हम अगली बार मौके का फायदा उठा पाएंगे।’’

डेथ ओवरों में गेंदबाजी अच्छी रही : वार्नर

उधर दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हरा आईपीएल-13 की अपनी पहली जीत हासिल के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने डेथ ओवरों में गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की। अंत के ओवरों में दिल्ली के ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायेर और मार्कस स्टोइनिस हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने रन नहीं बना पाए।

मैच के बाद वार्नर ने कहा, "दुर्भाग्यवश मिशेल मार्श चोटिल हो गए और हम सोच रहे थे कि अब कैसे कुछ ओवर निकालें। युवा अभिषेक शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की। हमने डेथ ओवरों की गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है। अंत के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और आज सभी ने अच्छा किया। हमने जिस तरह से विकेटों के बीच में दौड़ लगाई उससे मैं खुश हूं। हम जब बाउंड्रीज नहीं मिल रही थीं तब हम तेजी से रन दौड़ रहे थे।"
 

वार्ता/आईएएनएस
अबु धाबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment