कोरोना वायरस: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सरफराज का निधन

Last Updated 14 Apr 2020 01:24:01 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर जफर सरफराज की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण मौत हो गई है।


जिओ टीवी ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया कि सरफराज ने सोमवार देर रात लेडी रीडिंग अस्पताल में कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ दिया।

50 वर्षीय सरफराज पाकिस्तान के पहले पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिनकी कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। पिछले मंगलवार को उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था और वह पिछले तीन दिन से वेंटिलेटर पर थे।

सरफराज ने 1988 से 1994 के बीच प्रथम श्रेणी और 1990 से 1992 के बीच लिस्ट-ए क्रिकेट खेला था। उन्होंने पेशावर के लिए 15 प्रथम श्रेणी मैचों मं 616 रन बनाए थे। वह 2000 के मध्य में पेशावर की सीनियर और अंडर-19 टीम के कोच भी थे।

कोरोना के कारण ही पिछले महीने पाकिस्तान के पूर्व शतरंज खिलाड़ी आजम खान का 95 साल की उम्र में मौत हो गई थी। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 96 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

आईएएनएस
पेशावर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment