आईपीएल न खेल पाने पर जोस बटलर हुए दुखी, जानिए क्या कहा

Last Updated 07 Apr 2020 02:32:57 PM IST

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारणा मौजूदा स्थिति में आईपीएल नहीं हो पा रहा और यह बुरी बात है।


इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर (फाइल फोटो)

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले बटलर को उम्मीद है कि इस साल आईपीएल होगा।

बटलर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "आईपीएल कब होगा इसके बारे में मैं उतना नहीं जानता जितना आप जानते हैं। इस समय सब कुछ अनिश्चित है, कोई नहीं जानता कि यह कब तक चलेगा। इसलिए इस समय यह फैसला लिया जा सकता कि यह कब होगा।"

उन्होंने कहा, "जहां तक टूर्नामेंट के औदे की बात है तो यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। आईपीएल में जो रेवेन्यू है वो बहुत बड़ा है। क्रिकेट के लिए यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और इसलिए अगर यह नहीं होता है या आगे बढ़ाया जाता है तो बुरी बात होगी।"

बटलर ने कहा कि अगर आईपीएल आगे बढ़ता है तो की विदेशी खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के कारण नहीं खेल पाएंगे।

बटलर ने कहा, "जाहिर सी बात है कि इसके कारण कई खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे। स्थिति जैसी होती उसके हिसाब से काम किया जाएगा।"

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment