आईपीएल इंतजार कर सकता है, पहले समस्या से निपटना जरूरी : रोहित

Last Updated 27 Mar 2020 12:25:23 PM IST

इस समय पूरा देश कोरोनावायरस के कारण 21 दिन के लॉकडाउन से गुजर रहा है और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इंतजार कर सकता है और समस्या से निपटना ज्यादा जरूरी है।


रोहित शर्मा (फाइल फोटो )

 रोहित ने अपनी टीम के साथी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर चर्चा करते हुए कहा, "हमें पहले देश के बारे में सोचना चाहिए। मौजूदा स्थिति पहले ठीक होनी चाहिए इसके बाद हम आईपीएल की बात कर सकते हैं। पहले जीवन को सामान्य रास्ते पर आने दो।"

मंबई के रहने वाले रोहित ने कहा कि उन्होंने पहले कभी अपने शहर को ऐसी स्थिति में नहीं देखा।

रोहित ने कहा, "मैंने मुंबई को पहले इस तरह की स्थिति में नहीं देखा।"

रोहित ने यह बात अपने घर की बालकनी में खड़े होकर कही।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment