कोरोना: श्रीलंका क्रिकेटर करेंगे मेडिकल उपकरण खरीदने में मदद

Last Updated 26 Mar 2020 03:44:29 PM IST

कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी के बीच श्रीलंका के राष्ट्रीय क्रिकेटरों ने मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए आर्थिक मदद देने का फैसला किया है।


श्रीलंका क्रिकेटर करेंगे मेडिकल उपकरण खरीदने में मदद (फाइल फोटो)

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, "खिलाड़ियों ने वीडियो र्लानीगोस्कोफ खरीदने का फैसला किया है जो कोरोनावायरस के इलाज में काम आता है। यह उपकरण बाहर से मंगाया जाएगा और श्रीलंका क्रिकेटरों को दिया जाएगा।"

इससे पहले, बोर्ड ने सरकार को 25 मिलियन की मदद देने का फैसला किया था।

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने श्रीलंका क्रिकेटरों का आभार जताते हुए ट्विटर पर लिखा है, "श्रीलंका किकेट का कोरोनावायरस से लड़ाई में 25 मिलियन की मदद देने के लिए शुक्रिया। चारों तरफ से जो सपोर्ट मिल रहा है वो शानदार है। जो खिलाड़ी सामने आकर निजी तौर पर मदद कर रहे हैं उनका भी शुक्रिया।"

श्रीलंक में अभी तक कोरोनावायरस के 100 मरीज हैं लेकिन अभी तक एक भी शख्स की मौत की खबर सामने नहीं आई है।

आईएएनएस
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment