आईसीसी टी20 विश्व कप टीम में पूनम यादव अकेली भारतीय, शेफाली 12वीं खिलाड़ी

Last Updated 09 Mar 2020 12:30:03 PM IST

लेग स्पिनर पूनम यादव आईसीसी महिला टी20 विश्व कप एकादश में जगह बनाने वाली अकेली भारतीय है जबकि उदीयमान सितारा शेफाली वर्मा को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है।


लेग स्पिनर पूनम यादव (फाइल फोटो)

भारत को फाइनल में हराकर विश्व कप जीतने वाली आस्ट्रेलियाई टीम के पांच खिलाड़ी आईसीसी टीम में हैं। आस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को 85 रन से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता।

आईसीसी टीम में आस्ट्रेलिया की एलिसा हीली, बेथ मूनी, मैग लानिंग, जेस जोनासेन और मेगान शट को जगह दी गई है जबकि इसमें इंग्लैंड की चार खिलाड़ी हैं।       

टीम का चयन पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों और कमेंटेटरों की समिति ने किया जिसमें इयान बिशप, अंजुम चोपड़ा, लीसा सठालेकर, पत्रकार राफ निकोलसन और आईसीसी प्रतिनिधि होली कोल्विन शामिल थे।       

यादव ने टूर्नामेंट के पहले मैच में आस्ट्रेलिया पर मिली जीत में सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए 19 रन देकर चार विकेट लिये थे। उसने बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिये।  दूसरी ओर 16 वर्ष की वर्मा ने 158.25 की औसत से 163 रन बनाये।      

हीली और मूनी ने 2018 में बनाया अपना ही रिकार्ड तोड़ते हुए 60 की औसत से मिलकर 352 रन बनाये।       

बल्लेबाजी क्रम में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की टीम : एलिसा हीली (आस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (आस्ट्रेलिया), नेट स्किवेर (इंग्लैंड), हीथर नाइट (इंग्लैंड), मैग लानिंग (आस्ट्रेलिया), लौरा वोल्वाट (दक्षिण अफ्रीका), जेस जोनासेन (आस्ट्रेलिया), सोफी एसेलेस्टोन (इंग्लैंड), आन्या श्रुबसोले (इंग्लैंड), मेगान शट (आस्ट्रेलिया), पूनम यादव (भारत)।      

12वां खिलाड़ी : शेफाली वर्मा (भारत)

भाषा
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment