महिला क्रिकेट में प्रतिभाओं की तलाश के लिये IPL शुरू करें : गावस्कर

Last Updated 09 Mar 2020 01:05:12 PM IST

T20 विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि महिला क्रिकेट में प्रतिभाओं की तलाश के लिये महिलाओं का आईपीएल शुरू किया जाना चाहिये।


महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर(फाइल फोटो)

पहली बार फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को 85 रन से पराजय झेलनी पड़ी।

गावस्कर ने हालांकि कहा कि अपराजेय रहकर भारत का फाइनल में पहुंचना दिखाता है कि चीजें सही दिशा में जा रही है।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सौरव गांगुली और बीसीसीआई से कहना चाहता हूं कि अगले साल से महिलाओं का आईपीएल भी शुरू किया जाये ताकि और प्रतिभायें सामने आ सकें  भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के बाद और प्रतिभायें सामने आयेंगी।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यदि आठ टीमें नहीं भी है तो महिलाओं का आईपीएल हो सकता है । इससे प्रतिभाओं को मौका मिलेगा।’’

गावस्कर ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई महिला क्रिकेट का बखूबी ख्याल रख रहा है और यही वजह है कि महिला क्रिकेट ने इतनी तरक्की की है। टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीना पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पहुंची और मेजबान के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला भी खेली।’’

उन्होंने स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का उदाहरण दिया जिन्हें बिग बैश लीग खेलने का काफी फायदा मिला।

उन्होंने कहा ,‘‘ स्मृति और मंधाना ने महिला बिग बैश लीग खेला जिसका उन्हें काफी फायदा मिला। ठीक उसी तरह जैसे आईपीएल से भारतीय पुरूष क्रिकेटरों को फायदा मिला है ।’’    
 

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment