Ind vs NZ: टीम इंडिया की हार के बाद कोहली बोले- लोग ‘तिल का ताड़ बनाते है तो कोई कुछ...

Last Updated 24 Feb 2020 09:38:01 AM IST

भारतीय बल्लेबाजों ने विपरीत परिस्थितियों में फिर से आसानी से घुटने टेक दिये जिससे न्यूजीलैंड ने सोमवार को यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में चौथे दिन पहले सत्र में ही दस विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।


भारत ने सुबह अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 144 रन से आगे बढायी लेकिन उसकी पूरी टीम 81 ओवर में 191 रन पर ढेर हो गयी। यह पहली पारी के उसके प्रदर्शन से थोड़ा अच्छा था लेकिन इतना बेहतर नहीं था कि कीवी टीम के लिये कोई चुनौती पेश कर सके। भारत ने पहली पारी में 165 रन बनाये थे।          

टिम साउदी (61 रन देकर पांच) और ट्रेंट बोल्ट (39 रन देकर चार) की जोड़ी ने दिखाया कि उनकी सीम और स्विंग के सामने भारत की मशहूर बल्लेबाजी लाइन अप में भी काफी सुधार की जरूरत है।          

न्यूजीलैंड के सामने नौ रन का लक्ष्य था जो उसने 1.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया और इस तरह से टेस्ट क्रिकेट में अपनी 100वीं जीत दर्ज की।  न्यूजीलैंड ने टास जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजा। भारतीय टीम पहली पारी में 165 रन पर आउट हो गयी। उसका यह प्रदर्शन आखिर में निर्णायक साबित हुआ। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली को यह स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं है कि न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में उन्हें हर विभाग में मात दी लेकिन उन्होंने कहा कि अगर कुछ लोग दस विकेट से हार पर ‘तिल का ताड़’ बनाना चाहते हैं तो वह इसमें कुछ नहीं कर सकते।     

मेजबान न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व पर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में सोमवार को भारत को दस विकेट से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत बनायी। भारत की वि टेस्ट चैंपियनशिप में यह पहली हार है जो उसे बल्लेबाजों की नाकामी के कारण मिली।          

कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया लेकिन अगर लोग इसका तिल का ताड़ बनाना चाहते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते क्योंकि हम ऐसा नहीं सोचते। ’’         

कोहली ने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आता कि एक टेस्ट मैच में हार को इस तरह से क्यों देखा जाना चाहिए मानो उनकी टीम के लिये दुनिया ही समाप्त हो गयी।    उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों के लिये यह दुनिया का अंत हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है। हमारे लिये यह क्रिकेट का एक मैच था जिसमें हम हार गये। हम इससे आगे बढते हैं और सिर ऊंचा रखते हैं। ’’

कोहली ने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि स्वदेश में भी हमें जीत के लिये अच्छा खेलना होता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आसान कुछ नहीं होता है क्योंकि टीम आएंगी और आपको हराएंगी। आप इसे स्वीकार करते हो और इससे एक टीम के तौर पर हमारे चरित्र का पता चलता है। ’’

 भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड से पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में दस विकेट से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने पर्याप्त प्रतिस्पर्धा नहीं दिखायी। कोहली ने कहा, ‘‘टास महत्वपूर्ण साबित हुआ। लेकिन इसके साथ ही हम बल्लेबाजी इकाई के रूप में प्रतिस्पर्धी होने पर गर्व करते हैं लेकिन यहां हमने पर्याप्त प्रतिस्पर्धा नहीं दिखायी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर 220 -230 रन भी बने होते तो इससे अंतर पैदा हो सकता था। गेंदबाजी में हमने अच्छा खेल दिखाया। पहली पारी के खराब प्रदर्शन से हम पिछड़ गये और इसके बाद (न्यूजीलैंड की) पहली पारी की बढत से हम अधिक दबाव में आ गये। आखिर के तीन विकेटों और उन 120 रन ने हमें मैच से बाहर कर दिया था। ’’    

कोहली ने कहा, ‘‘हम उनकी बढत 100 रन से कम रखना चाहते थे लेकिन उनके पुछल्ले बल्लेबाजों ने जो रन बनाये उससे मुश्किलें बढी। गेंदबाज अब भी अधिक अनुशासित हो सकते हैं, वे अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से खुश नहीं थे। ’’         

पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल जैसे युवा बल्लेबाजों के बारे में कोहली ने कहा, ‘‘आप साव जैसे बल्लेबाजों को लेकर कड़क रवैया नहीं अपना सकते हो। उसका विदेशों में यह पहला टेस्ट मैच था। वह रन बनाने के तरीके ढूंढ लेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मयंक ने अच्छी बल्लेबाजी की। (अजिंक्य) रहाणे के अलावा वह अन्य बल्लेबाज था जिसने बल्लेबाजी में हमारी तरफ से थोड़ा भरोसा दिखाया। हमारा मजबूत पक्ष बड़े स्कोर खड़ा करना है जो हम इस मैच में नहीं कर पाये।’’         

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी भारत को पहली पारी में सस्ते में आउट करने के महत्व पर बात की और अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों की भी प्रशंसा की।    

विलियमसन ने कहा, ‘‘यह चार दिन के अंदर किया गया बेजोड़ प्रदर्शन है। हम जानते हैं कि भारत का दुनिया भर में कितना दमदार प्रदर्शन रहा है। पहली पारी का प्रयास और इसके बाद प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाना शानदार रहा। अच्छी बढत हासिल करने में निचले क्रम का योगदान महत्वपूर्ण रहा।’’ पिच ने भी उनके तेज गेंदबाजों को मदद पहुंचायी। टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने भारत की दूसरी पारी में मिलकर नौ विकेट लिये।          

विलियमसन ने कहा, ‘‘टेस्ट की पहली सुबह पता नहीं था कि पिच कैसा व्यवहार करेगी क्योंकि इस सप्ताह हवा नहीं चल रही थी। गेंदबाजों ने थोड़ींिस्वग हासिल की। गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा लेकिन यह जीत सामूहिक प्रयास से मिली।’’         

मैन आफ द मैच साउदी उस टी20 टीम का हिस्सा थे जिसे भारत ने 5-0 से शिकस्त दी थी। उन्होंने मददगार परिस्थितियों में वापसी पर खुशी जाहिर की।          

साउदी ने कहा, ‘‘यह शानदार जीत है। हमने मजबूत भारतीय टीम को हराया है। घरेलू परिस्थितियों में लौटना सुखद अहसास है। मेरा मानना है कि आज की सुबह मैच के लिये अहम रही। दूसरी नयी गेंद से पहले सुबह जल्दी दो विकेट लेना महत्वपूर्ण रहा। गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने 20 विकेट लिये यह काफी सुखद है।’’    

भाषा
वेलिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment