राजकोट वनडे: ऋषभ पंत की जगह केएस भरत दूसरे वनडे में बैकअप कीपर के तौर पर शामिल

Last Updated 17 Jan 2020 01:09:24 PM IST

बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच के लिए केएस भरत को दूसरे बैकअप विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया।


बीसीसीआई ने शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे मैच से कुछ देर पहले एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

ऋषभ पंत को मुंबई में खेले गए पहले वनडे में सिर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे थे। लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की थी।

बयान में कहा गया है, "चूंकि संजू सैमसन और ईशान किशन इस समय इंडिया-ए के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं इसलिए चयन समिति ने केएस भरत को बैकअप विकेटकीपर के तौर टीम में शामिल किया है।"

बयान के मुताबिक, "यह फैसला पंत के बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाने के बाद लिया गया जहां वे अपनी रिहैब प्रक्रिया से गुजरेंगे। उन पर एनसीए निगरानी रखेगा और इसके बाद ही बेंगलुरू में होने वाले तीसरे वनडे में उनकी उपलब्धता को लेकर फैसला किया जाएगा।"
 

आईएएनएस
राजकोट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment