वार्नर व फिंच के शतकों से भारत को मिली करारी हार

Last Updated 15 Jan 2020 01:39:43 AM IST

विस्फोटक डेविड वार्नर और कप्तान आरोन फिंच के शतकों से आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच एकतरफा बनाकर मंगलवार को यहां 74 गेंद शेष रहते हुए रिकॉर्ड दस विकेट से जीत दर्ज की।


मुंबई : शतक जमाने के बाद खुशी का इजहार करते डेविड वार्नर।

भारत शिखर धवन (91 गेंदों पर 74 रन) और केएल राहुल (61 गेंदों पर 47) के बीच दूसरे विकेट के लिये 136 गेंदों पर 121 रन की साझेदारी का फायदा नहीं उठा पाया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली भारतीय टीम मध्यक्रम लड़खड़ाने के कारण 49.1 ओवर में 255 रन पर आउट हो गयी। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला जाएगा।
इसके बाद वार्नर और फिंच ने भारत के मजबूत आक्रमण के खिलाफ शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाये जिससे आस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 258 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। वार्नर ने 112 गेंदों पर नाबाद 128 रन जबकि फिंच ने 114 गेंदों पर नाबाद 110 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत दिलायी। यह पांचवां अवसर है जबकि भारत ने वनडे में कोई मैच दस विकेट से गंवाया।

इससे पहले आखिरी बार 2005 में दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में उसे दस विकेट से हराया था। आस्ट्रेलिया ने भारत को पहली बार दस विकेट से शिकस्त दी। वार्नर और फिंच की भागीदारी वनडे में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए और भारत में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। वार्नर और फिंच ने सहजता से रन बटोरकर जसप्रीत बुमराह के ‘खौफ’ को दूर किया और फिर तेज गेंदबाज हो या स्पिनर किसी पर रहम नहीं दिखाया। शुरू में फिंच हावी होकर खेले लेकिन जब वार्नर ने शॉट लगाने शुरू किये तो फिर किसी भी भारतीय गेंदबाज की उनके आगे एक नहीं चली। इस बीच वार्नर ने वनडे में 5000 रन पूरे किये और फिंच से पहले 50 रन पर पहुंचे। वार्नर ने  बुमराह की गेंद पर चौके से 88 गेंदों पर अपना 18वां वनडे शतक पूरा किया। फिंच जडेजा की गेंद पर चौका लगाकर 108 गेंदों पर इस मुकाम पर पहुंचे जो इस प्रारूप में उनका 16वां शतक है।

इससे पहले भारत ने शुरू में ही रोहित शर्मा (10) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मिशेल स्टार्क (56 रन देकर तीन विकेट) की गेंद पर वार्नर ने मिड ऑफ पर कैच किया। राहुल इसके बाद धवन का साथ देने के लिऐ आये और इन दोनों ने प्रवाहमय बल्लेबाजी की। धवन ने शुरू में सतर्कता बरतने के बाद अपने शॉट खेलने शुरू किये। उन्होंने 20वें ओवर में 66 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद धवन को जीवनदान मिला।

स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : वार्नर)

भारत :

रोहित शर्मा का वार्नर बो स्टार्क     10
शिखर धवन का एगर बो कमिन्स     74
लोकेश राहुल का स्मिथ बो एगर     47
विराट कोहली का एवं बो जंपा     16
श्रेयस अय्यर का कैरी बो स्टार्क     04
ऋषभ पंत का टर्नर बो कमिन्स     28
र¨वद्र जडेजा का कैरी बो र्रिचडसन     25
शादरुल ठाकुर बो स्टार्क     13
मोहम्मद शमी का कैरी बो र्रिचडसन     10
कुलदीप यादव रन आउट     17
जसप्रीत बुमराह नाबाद     00
अतिरिक्त :    11
कुल (49.1 ओवर में, सभी आउट)     255
विकेट पतन : 1/13, 2/134, 3/140, 4/156, 5/164, 6/213, 7/217, 8/229, 9/255, 10/255
गेंदबाजी : स्टार्क 10-0-56-3, कमिन्स 10-1-44-2, र्रिचडसन 9.1-0-43-2, जंपा 10-0-53-1
एगर 10-1-56-1

आस्ट्रेलिया :
डेविड वार्नर नाबाद    128
आरोन फिंच नाबाद    110
अतिरिक्त :    20
कुल (37.4 ओवर में, बिना क्षति)             258
गेंदबाजी : मोहम्मद शमी 7.4-0-58-0, जसप्रीत बुमराह 7-0-50-0, शादरुल ठाकुर 5-0-43-0, कुलदीप यादव 10-0-55-0, रविंद्र जडेजा 8-0-41-0

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment