वर्षा से दूसरा टेस्ट ड्रॉ, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज

Last Updated 04 Dec 2019 05:15:28 AM IST

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट पांचवें दिन मंगलवार को बारिश के कारण ड्रा समाप्त हो गया और न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली।


हैमिल्टन : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जमाने पर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते न्यूजीलैंड के रॉस टेलर।

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 375 रन बनाये थे जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 476 रन बनाकर 101 रन की बढ़त हासिल की थी। न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 96 रन से आगे खेलना शुरू किया और बारिश के कारण मैच ड्रॉ समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 241 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीता था और इस तरह यह सीरीज उसने अपने नाम कर ली।

कप्तान केन विलियम्सन ने 37 और रॉस टेलर ने 31 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपने शतक पूरे किये। विलियम्सन ने 234 गेंदों पर नाबाद 104 रन में 11 चौके लगाए जबकि टेलर ने 186 गेंदों पर नाबाद 105 रन में 11 चौके और दो छक्के लगाए। दोनों ने तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 203 रन जोड़ कर इंग्लैंड की सीरीज बराबर करने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। विलियम्सन ने अपना 21वां और टेलर ने 19वां शतक बनाया। टेलर ने इसके साथ ही 96 टेस्टों में 7000 रन भी पूरे कर लिए।

इंग्लैंड की पहली पारी में 226 रन बनाने वाले कप्तान जो रुट को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया जबकि न्यूजीलैंड के नील वाग्नेर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।
न्यूजीलैंड इस सीरीज के बाद आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 60 अंकों के साथ तीसरे और इंग्लैंड 56 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

वार्ता
हैमिल्टन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment