गुलाबी टेस्ट में इशांत के पंजे से बंगलादेश 106 पर ढेर

Last Updated 23 Nov 2019 12:44:31 AM IST

इशांत शर्मा (22 रन पर पांच विकेट) की अगुवाई में तेज गेंदबाजो के घातक प्रदर्शन से भारत ने ईडन गार्डन मैदान पर शुक्रवार से शुरू हुये ऐतिहासिक गुलाबी टेस्ट के पहले दिन बंगलादेश को लंच के बाद 30.3 ओवर में मात्र 106 रन पर ढेर कर दिया।


इशांत के पंजे से बंगलादेश 106 पर ढेर

भारत ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 46 ओवर में तीन विकेट पर 174 रन बनाकर 68 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

भारत और बंगलादेश के बीच गुलाबी गेंद से यह पहला दिन रात्रि टेस्ट है और दो मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच है। बंगलादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो सिरे से गलत साबित हुआ। मेहमान टीम ने लंच तक 21.4 ओवर में मात्र 73 रन जोड़कर छह विकेट और अगले सत्र में शेष 4 विकेट 33 रन जोड़कर गंवा दिये।

बंगलादेश की टीम ने अपनी प्रधानमंत्री शेख हसीना के सामने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम ने 106 रन पर घुटने टेक दिये। इशांत ने गुलाबी गेंद से कहर बरपाते हुये 12 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट झटके। उमेश यादव ने 7 ओवर में 29 रन पर तीन विकेट और मोहम्मद शमी ने 10.3 ओवर में 36 रन पर दो विकेट लिये। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने पारी में मात्र एक ओवर फेंका जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अिन को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। यह चौथा मौका है जब भारतीय तेज गेंदबाजों ने किसी घरेलू टेस्ट में सभी 10 विकेट लिए हैं।

31 वर्षीय इशांत ने अपने करियर में 10वीं बार पारी में पांच विकेट हासिल किये और 96 टेस्टों में उनके 288 विकेट हो गये हैं। भारतीय तेज गेंदबाज तिकड़ी ने बंगलादेशी बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। मेहमान टीम के ओपनर शादमन इस्लाम 29, लिट्टन दास 24 रिटार्यड हर्ट और नईम हसन 19 रन बनाकर दहाई की संख्या में पहुंचने वाले तीन बल्लेबाज रहे। बंगलादेश के चार बल्लेबाजो का खाता तक नहीं खुला।

भारत की पारी में शेतेश्वर पुजारा (55) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 59) ने अर्धशतक बनाये। मयंक अग्रवाल 14 और रोहित शर्मा 21 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय विराट के साथ उपकप्तान अजिंक्या रहाणो 23 रन बनाकर क्रीज पर थे। पुजारा ने 105 गेंदों की पारी में आठ चौके और विराट ने 93 गेंदों में आठ चौके लगाए।



रोहित ने 35 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाया। मयंक ने 21 गेंदों में तीन चौके लगाए जबकि रहाणो 22 गेंदों में तीन चौके लगा चुके हैं। विराट ने पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन और रहाणो के साथ चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में 37 रन जोड़ डाले हैं।

वार्ता
कोलकाता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment