बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट की शर्त तोड़ने पर कार्तिक की माफी की स्वीकार

Last Updated 16 Sep 2019 01:27:05 PM IST

बीसीसीआई ने केन्द्रीय अनुबंध का उपबंध तोड़ने के मामले में भारतीय टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की बिना शर्त मांगी गयी माफी को स्वीकर कर लिया जिससे इस मामले का पटाक्षेप हो गया।


विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (फाइल फोटो)

कार्तिक ने शाहरूख खान की ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम से कैरेबियाई प्रीमियर लीग का मैच देखकर बीसीसीआई के केंद्रीय उपबंध का उल्लंघन किया था।          

कार्तिक ने बीसीसीआई से नोटिस मिलने के बाद बिना ‘शर्त माफी’ मांगी थी। कार्तिक आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान हैं। वह ड्रेसिंग रूम में ट्रिनबैगो की जर्सी में मैच देखते नजर आये ।          

बीसीसीआई के केन्द्रीय अनुबंध के मुताबिक देश के लिए 26 टेस्ट और 94 एकदिवसीय खेलने वाले कार्तिक को इस मैच के लिए बोर्ड से मंजूरी लेनी चाहिए थी। उनका अनुबंध उन्हें किसी निजी लीग में भाग लेने की मंजूरी नहीं देता है। 

बीसीसीआई ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा है कि उनका केंद्रीय अनुबंध रद्द क्यों नहीं कर दिया जाये।         

कार्तिक ने अपने जवाब में कहा था कि कि वह केकेआर के कोच ब्रेंडन मैकुलम के अनुरोध पर पोर्ट आफ स्पेन गए थे और उनके कहने पर ही टीकेआर की जर्सी पहनकर मैच देखा था।      

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment