धर्मशाला और आसपास के होटल फुल, मैच को लेकर भारी उत्साह

Last Updated 14 Sep 2019 02:29:20 PM IST

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच कल रविवार को होने वाले एक मात्र टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में भारी उत्साह है।


धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (फाइल फोटो)

प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला और इसके आसपास के सभी होटल लगभग पैक हो गए हैं। कुछ होटलों में ऑनलाईन बुकिंग हुई है।

पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज, नड्डी और धर्मकोट सहित अप्पर धर्मशाला के सभी होटलों में अक्यूपैंसी फुल हो गई है। इन होटलों में 10 से 15 प्रतिशत तक ही ऑक्यूपेंसी रह गई है।

जिला मुख्यालय के साथ लगते होटल पूरी तरह से भर चुके हैं। पर्यटन निगम के होटल भी पूरी तरह से पैक हैं। निगम के होटलों में 95 के करीब आक्यूपेंसी दर्ज की गई है।

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्विनी ने आज यहां बताया कि मैक्लोडगंज, भागसूनाग, नड्डी और धर्मकोट स्थित होटल अभी कुछ खाली हैं। इन होटलों में 10 से 15 प्रतिशत तक ही ऑक्यूपेंसी बची है।क्रिकेट प्रेमियों को होटल व्यवसायियों ने होटलों में खींचने के लिए 50 प्रतिशत तक की छूट का प्रावधान किया है।

एचपीटीडीसी कांगड़ा के अतिरिक्त जनरल मैनेजर अनी सोनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मैच के चलते निगम के होटल पूरी तरह से पैक हैं। अन्य होटलों में भी मैच के चलते ऑक्यूपेंसी 95 प्रतिशत तक है। निगम के होटलों में तीन दिन के लिए बुकिंग दर्ज की गई है।

 

वार्ता
धर्मशाला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment