थरूर ने की सैमसन की तारीफ, बोले- संजू की भावना ही उन्हें बनाती है अलग

Last Updated 09 Sep 2019 12:45:26 PM IST

कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने सोमवार को युवा क्रिकेट खिलाड़ी संजू सैमसन के उस कदम की तारीफ की है जिसमें उन्होंने अपने मैच की फीस को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के मैदानकर्मियों को देने का फैसला किया है।


इस मैदान ने इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच खेले गई पांच मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी की थी।

इस सीरीज के हर मैच में बारिश ने बाधा डाली थी और मैदानकर्मियों को इस पर काफी मेहनत करनी पड़ी थी। सीरीज का चौथा मैच तो दो दिन तक चला था।

थरुर ने ट्वीट किया, "तिरुवंनतपुरम के स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ खेले गए मैच में 48 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली और इसके बाद फैसला किया कि वह अपनी मैच फीस मैदानकर्मियों को दे देंगे जिनकी मेहनत से गीला मैदान खेलने के लिए अनुकूल बना। यही संजू को औरों से अलग करता है, सिर्फ प्रतिभा नहीं, बल्कि भावना भी।"

सैमसन ने फाइनल मैच में बेहतरीन पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इंडिया-ए ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया है।

संजू की इस पारी के बाद हरभजन सिंह और गौतम गंभीर ने उनको राष्ट्रीय टीम में नंबर-4 के लिए उपयुक्त विकल्प बताया है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment