हैट्रिक का पूरा श्रेय कप्तान विराट को : बुमराह

Last Updated 01 Sep 2019 07:30:01 PM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हैट्रिक लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इसका पूरा श्रेय कप्तान विराट कोहली को दिया है।




गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और कप्तान विराट कोहली

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नौंवें ओवर में डेरेन ब्रावो, शामरह ब्रुक्स और रोस्टन चेज को लगातार गेंदों पर आउट कर अपनी पहली टेस्ट हैट्रिक पूरी कर ली और टेस्ट में हैट्रिक बनाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए।
     
बुमराह ने पहली दो गेंदों पर ब्रावो और ब्रुक्स को आउट किया तथा तीसरी गेंद पर चेज को पगबाधा किया लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। इस गेंद पर बुमराह भी कुछ असमंजस में थे लेकिन कप्तान विराट कोहली को पूरा भरोसा था और उन्होंने बिना देर किए डीआरएस लेने का फैसला किया।


     
कमेंटेटरों ने भी उस समय कहा था कि गेंद संभवत: बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर पैड से टकराई होगी। हालांकि रिप्ले में साफ था कि गेंद पहले पैड से टकराई थी और तीसरे अंपायर ने चेज को पगबाधा आउट करार दिया और विराट का फैसला सही रहा।

वार्ता
किंग्सटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment