लीच शतक से चूके, इंग्लैंड की पारी फिर लड़खड़ाई

Last Updated 26 Jul 2019 05:50:02 AM IST

जेसन राय (72) और रात्रिप्रहरी के रूप में उतरे जैक लीच (92) के शानदार अर्धशतकों के बावजूद इंग्लैंड की दूसरी पारी फिर लड़खड़ा गई और उसने आयरलैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 303 रन पर नौ विकेट गंवा दिए।


लंदन : अर्धशतक जमाने पर लीच को बधाई देते जेसन राय।

पहली पारी में 85 रन पर आउट होने वाली इंग्लैंड के पास अब कुल 181 रन की बढ़त हासिल है। लीच ने 92 रन बनाए जो उनका प्रथम श्रेणी में भी सर्वोच्च स्कोर है। आयरलैंड ने पहली पारी में 207 रन बनाए।

लीच और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जेसन रॉय (72) ने दूसरे विकेट के लिए 145 रन जोड़े जिससे इंग्लैंड का स्कोर एक समय एक विकेट पर 171 रन था। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।

रॉय और लीच के अलावा जो बर्न (छह), डेन्ली (10), जो रूट (31), मोईन अली (नौ) और क्रिस वोक्स (13) रन का ही योगदान दे पाए। इसके बाद सैम कुरैन (37) और स्टुअर्ट ब्रॉड नाबाद 21 ने कुछ देर संघर्ष किया और टीम को 300 के पार पहुंचाया।

आयरलैंड के मार्क एडियर ने तीन जबकि रैनकिन और थाम्पसन ने दो-दो विकेट लिए एक विकेट मुर्ताघ को मिला।

एजेंसी
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment