विश्व कप (फाइनल) : न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दिया 242 रनों का लक्ष्य

Last Updated 14 Jul 2019 03:27:10 PM IST

न्यूजीलैंड ने रविवार को लॉडर्स मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा है।


न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दिया 242 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड ने रविवार को लॉडर्स मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली कीवी टीम के लिए हेनरी निकोलस ने अर्धशतक जमाया जिसकी बदौलत कीवी टीम 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 241 रन बना सकी।

निकोलस ने 77 गेंदों का सामना कर चार चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली। टॉम लाथम ने 47 और कप्तान केन विलियम्सन ने 30 रनों का योगदान दिया।

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लियाम प्लकंट ने तीन-तीन विकेट लिए।

लॉर्डस मैदान पर आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, इस मैच के लिए देनों टीमों ने कोई बदलाव नहीं किया है। मैदान गीला होने के कारण टॉस में 15 मिनट की देरी हुई।

दोनों ही टीमों ने अब तक एक बार भी विश्व कप का खिताब नहीं जीता है। इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में खेल रही है जबकि न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगी।

पिछले विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। मेजबान टीम ने इस संस्करण के सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया को मात दी जबकि न्यूजीलैंड ने एक रोमांचक मुकाबले में भारत का हराया था।

टीम :

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोए रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।



न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जिमी नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment