भारत और वेस्टइंडीज सीरीज पर निकोलस पूरन बोले- खोया सम्मान पाने की करेंगे कोशिश

Last Updated 02 Jul 2019 01:26:23 PM IST

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम विश्व कप के निराशाजनक प्रदर्शन से सीख लेगी और भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में खोया हुआ सम्मान प्राप्त करने की कोशिश करेगी।


वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन

पूरन ने सोमवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ 118 रनों की दमदार पारी खेलते हुए अपने करियर का पहला शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी थी।

आईसीसी ने पूरन के हवाले से बताया, "यह हमारे लिए एक सफल टूर्नामेंट नहीं रहा, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में आप जीतने से ज्यादा फेल होते हैं। हमें इससे बहुत कुछ सीखने को मिला।"

पूरन ने कहा, "हमारे पास एक युवा टीम और युवा बल्लेबाजी क्रम है। उम्मीद है कि मेरी तरह शिमरोन हेटमायर, शाई होप और फेबियन एलन ने भी बहुत कुछ सीखा होगा। उम्मीद है कि भारत के खिलाफ सीरीज में हम सही दिशा में आगे बढ़ेंगे और वेस्टइंडीज क्रिकेट के खोए हुए सम्मान को वापस लेकर आएंगे।"

भारत तीन अगस्त से वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस दौरान उसे तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।
 

आईएएनएस
चेस्टर-ली-स्ट्रीट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment