न्यूजीलैंड पर जीत से पाक की सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम

Last Updated 27 Jun 2019 02:18:35 AM IST

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की घातक गेंदबाजी और बाबर आजम के वनडे में दसवें शतक की मदद से पाकिस्तान ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के विजय अभियान पर रोक लगाकर छह विकेट से जीत दर्ज की और विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए।


बर्मिघम : कोलिन मुनरो को आउट करने पर खुशी मनाते शाहीन अफरीदी (बीच में)।

शाहीन ने दस ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिए और न्यूजीलैंड को छह विकेट पर 237 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।
पाकिस्तान ने 49.1 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। उसके अब सात मैचों में सात अंक हो गए हैं। न्यूजीलैंड के सात मैचों में 11 अंक हैं और वह अभी दूसरे स्थान पर बना हुआ है। बाबर ने 38 रन के निजी योग पर जीवनदान मिलने का पूरा फायदा उठाया तथा 127 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के नायक हारिस सोहल ने आखिरी क्षणों में रन आउट होने से पहले 76 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की।

न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 83 रन था जिसके बाद जेम्स नीशाम (112 गेंदों पर नाबाद 97) और कोलिन डि ग्रैंडहोम (71 गेंदों पर 64 रन) ने छठे विकेट के लिए 132 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया। कप्तान केन विलियमसन ने 69 गेंदों पर 41 रन का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड -
मार्टिन गुप्टिल बो. आमिर     05
कोलिन मुनरो का. हारिस सोहेल बो. शाहीन     12
विलियमसन का. सरफराज बो. शादाब खान     41
रॉस टेलर का. सरफराज बो. शाहीन     03
टाम लैथम का. सरफराज बो. शाहीन     01
जेम्स नीशाम (नाबाद)    97
कोलिन डि ग्रैंडहोम रन आउट     64
मिशेल सैंटनर (नाबाद)    05
अतिरिक्त -    09
कुल - (50 ओवर में छह विकेट पर)     237
विकेटपतन - 1/5, 2/24, 3/38, 4/46, 5/83, 6/215 गेंदबाजी - हफीज 7-0-22-0, आमिर 10-0-67-1, शाहीन अफरीदी 10-3-28-3 , इमाद वसीम 3-0-17-0, शादाब खान 10-0-43-1, वहाब रियाज 10-0-55-0
पाकिस्तान -
इमाम उल हक का. गुप्टिल बो. फगरुसन     19
फखर जमां का. गुप्टिल बो. बोल्ट     09
बाबर आजम (नाबाद)    101
मो. हफीज का. फगरुसन बो. विलियमसन     32
हारिस सोहेल रन आउट     68
सरफराज अहमद (नाबाद)    05
अतिरिक्त -    07
कुल - (49.1 ओवर में चार विकेट पर)     241
विकेटपतन - 1/19, 2/44, 3/110, 4/236
गेंदबाजी - बोल्ट 10-0-48-1, हेनरी 7-0-25-0, फगरुसन 8.1-0-50-1, ग्रैंडहोम 2-0-12-0,  सैंटनर 10-0-38-0, नीशाम 3-0-20-0, विलियमसन 8-0-39-1, मुनरो 1-0-9-0

 

भाषा
बर्मिघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment