विश्व कप: राहुल के साथ भी शानदार तालमेल बिठाने को तत्पर हैं रोहित

Last Updated 18 Jun 2019 11:43:34 AM IST

रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी की अप्रतिम सफलता का राज उनका आपसी तालमेल रहा है और भारतीय उपकप्तान विश्व कप के बाकी मैचों में केएल राहुल के साथ भी वही सामंजस्य बनाना चाहते हैं।


फाइल फोटो

धवन की चोट के कारण राहुल को विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित के साथ पारी का आगाज करना पड़ा। रोहित ने राहुल को पहली स्ट्राइक लेने दी जबकि धवन के होने पर वह खुद ऐसा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘केएल को स्ट्राइक लेना पसंद है और मैने उसे दी क्योंकि मैं चाहता था कि वह सहज होकर अपने हिसाब से खेले। वह सलामी बल्लेबाज के रूप में यहां पहला मैच खेल रहा था और मैं उसे पूरी तरह से सहज करना चाहता था।’’         

राहुल ने मिश्रित जोन में कहा, ‘‘शिखर और रोहित पिछले तीन चार साल से शानदार शुरूआत दे रहे हैं। मुझे अपने समय का इंतजार करना पड़ा और मुझे खुशी है कि मैने पारी का आगाज किया।’’      

दोनों के बीच 136 रन की साझेदारी के दौरान कुछ मौके आये जब संवादहीनता के कारण रोहित रन आउट हो सकते थे। रोहित ने कहा कि यह एक नयी तरह की चुनौती है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर दिन एक नयी चुनौती सामने होती है।       



उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की चुनौतियां आती है। वह दो रन लेना चाहता था और मैं एक। यह छोटी छोटी बातें हैं लेकिन हम दोनों ही रन आउट नहीं होना चाहते थे।’’  उन्होंने कहा, ‘‘हमने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान काफी बातें की। अब मुझे पता है कि आगे कुछ मैचों में वही पारी का आगाज करेगा तो यह तालमेल और बेहतर होगा। बातचीत बहुत जरूरी है क्योंकि इससे दोनों को मदद मिलेगी।’’      

राहुल के लिये सबसे बड़ी चुनौती मोहम्मद आमिर का पहला स्पैल खेलना था। उन्होंने कहा, ‘‘नयी गेंद फेंकने वाले किसी भी गेंदबाज को संभलकर भांपना होता है। हमने पहले स्पैल में वही किया।’’
 

 

भाषा
साउथम्पटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment