RCB vs CSK: अनहोनी को होनी करने वाले धोनी ने हमें डरा ही दिया था : कोहली

Last Updated 22 Apr 2019 12:06:52 PM IST

अनहोनी को होनी करने की महेंद्र सिंह धोनी की कला से वाकिफ विराट कोहली ने स्वीकार किया कि रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच में उनकी बल्लेबाजी देखकर तो वह ‘डर’ ही गए थे।


धोनी ने हमें डरा ही दिया था : कोहली (फाइळ फोटो)

धोनी ने 48 गेंद में नाबाद 84 रन बनाये। चेन्नई को आखिरी ओवर में 26 रन चाहिये थे और धोनी ने टीम को जीत तक पहुंचा ही दिया था लेकिन आखिरी गेंद पर रन आउट होने से टीम एक रन से हार गई।      

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘इतने कम अंतर से मैच जीतकर अच्छा लग रहा है। हम मामूली अंतर से हारे भी है। एमएस ने वही किया जिसमें वह माहिर है। हम सभी को डरा दिया था। आखिरी गेंद तक मुझे लगा नहीं था कि हम जीतेंगे। इतने जज्बात उमड़ रहे थे।’’      

कोहली ने युवा नवदीप सैनी की भी तारीफ की जो वनडे विश्व कप के लिये पांच स्टैंडबाय में से है।उन्होंने कहा, ‘‘चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ उसने उम्दा प्रदर्शन किया। हमने 19वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की थी। सैनी का यह पहला सत्र है और उसका प्रदर्शन काबिले तारीफ है।’’      

अभी भी प्लेआफ की आरसीबी की राह आसान नहीं है। उसे चारों मैच जीतने के अलावा बाकी मैचों में भी सकारात्मक नतीजों की उम्मीद करनी होगी। 
 

हमें शीषर्क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी : धोनी

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह अच्छा मैच था। हमने उन्हें कम स्कोर पर रोका लेकिन हमें भी शीषर्क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। एक बार विरोधी आक्रमण को पहचानने पर आपको रणनीति पर अमल करना जरूरी है। हमने कई विकेट गंवाये जिससे दबाव बना और मध्यक्रम खुलकर नहीं खेल सका।’’      

उन्होंने कहा, ‘‘शीषर्क्रम को संभलकर खेलना चाहिये था। बड़े शाट खेलने के प्रयास में विकेट गंवाये और दूसरों पर दबाव बन गया। मेरा मानना है कि शीर्ष तीन खिलाड़ी फिनिशर हो सकते हैं और उन्हें यह जिम्मेदारी निभानी भी चाहिये।’’

भाषा
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment