मोहम्मद शमी को उनकी पत्नी ने विश्व कप के लिए कहा.. गुड लक

Last Updated 19 Apr 2019 06:13:46 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां अचानक कोलकला से अमरोहा अपनी ससुराल सहसपुर पहुंची और लोकसभा के दसरे चरण के लिए गुरुवार को यहां मतदान किया और उसके बाद वर्ल्ड कप टीम में चयन होने पर शमी को गुडलक बोला।


शमी के साथ हसीन जहां। फाइल फोटो

सूत्रों के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोकसभा क्षेा में दूसरे चरण के चुनाव में शमी की पत्नी हसीन जहां कोलकाता से अपना वोट डालने के लिए अमरोहा अपनी ससुराल पहुंची। मतदान के बाद हसीन जहां ने कहा कि बिना डर और खौफ के सभी को, खास तौर पर नौजवानों को अपना कर्तव्य निभाते हुए वोट डालना चाहिए।

र्वल्ड कप टीम में शामिल शमी की पत्नी हसीन जहां अचानक अपनी ससुराल सहसपुर पहुंची। उसे देख गांव वाले भी हैरान रह गए। जब पता चला कि वह लोकसभा के लिए अपना वोट डालने आयीं हैं तो सब भौंचक रह गए। हसीन जहां इस बार काफी लम्बे अरसे के बाद अपनी ससुराल पहुंची हैं। हसीन जहां ने कई बार शमी के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा।

इसके बावजूद हसीन जहां ने विश्व कप के लिए टीम इंडिया को गुड लक कहा। उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया के लिए शमी भी बेहतर प्रदर्शन करे। शमी की पत्नी के साथ फोटो खींचने वालों की भीड़ लगी रही।

गौरतलब है कि बीते साल मार्च के पहले सप्ताह में शमी और पत्नी हसीन जहां में विवाद हो गया था। जो अब न्यायालय में विचाराधीन है। दोनों के रिश्ते इस कदर खराब हुए कि काफी समय से उनके मुलाक़ात भी नहीं हुई।

हसीन जहां पति मोहम्मद शमी पर घरेलू ¨हसा का आरोप लगाने के मामले में सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने शमी पर कई संगीन आरोप लगाए थे। 
 

वार्ता
अमरोहा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment